Covid-19 Vaccine Certificate Download by Mobile Number

अगर आपने Covid-19 का Vaccine लगाव लिए है और आप लगवाये हुए Vaccine का Certificate Online Download कर सकते हो | नीचे मैंने आपको जो तरीका बता रहा हूँ उससे आप Computer, Mobile Phone आदि से आप अपने Covid-19 Vaccine Certificate Download कर सकते हो |

Covid-19 Vaccine Certificate Download by Mobile Number

  • सबसे पहले आप selfregistration.cowin.gov.in पर जाए |
  • अब आपको अपना Register Mobile (जो आपने Vaccine लगवाते समय Mobile Number डाला था वही Mobile Number) डालना है | आप कहते तो Aarogya Setu या umang भी Select कर सकते हो | 

covid 19 vaccine certificate download with mobile number

  • अब यहाँ आपको OTP डालना है और नीचे Verify & Proceed पे Click कर देना है |

covid 19 vaccine certificate download with mobile number

  • अब आप अपने Account में login हो जायेगे | अब आपको सभी Dose के सामने Certificate  का Option दिख जाएगा आपको Certificate वाले Option पर Click करना है जैसे ही आप Certificate वाले Option पर Click करेगे आप उस Dose का Certificate  PDF में Download होना शुरू हो जायेगा और Download भी हो जायेगा |

यहाँ आपको आपके कुछ Detail दिख जाएगा जैसे - आपके आधार कार्ड के last के 4 अंक, आपका नाम, Gender, Year of Birth अदि |

नोट:- आप उसे Dose का Certificate  Download कर सकते है जो Dose आपको लग चूका है आपको |

covid 19 vaccine certificate download with mobile number

  • अब आप ऊपर Right Side में Logout पे Click करके अपने Account को Logout  करे दे |

 



COVID -19 टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें? - ये पोस्ट आप को कैसी लगी नीचे Comment जरुर करे |

No comments:

Powered by Blogger.