Corona Vaccine के लिए registration कैसे करें? Covid-19 vaccine registration for 18+ online

देश में कोरोना के हालात बद से बद्तर हो गए हैं| प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से अधिक केस आ रहे हैं| जो कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है| वही कई reports का कहना है कि यह तो सरकारी आंकड़ा है, असल cases तो इससे 10 से 20 गुना तक अधिक हो सकतें है| यह वाकई में डराने वाली बात है| 


तमाम अव्यवस्थाओं के बीच सरकार ने एक राहत भरा फैसला लिया है| देश में अगले फेज़ की vaccination drive के लिए 18 साल से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया गया है| अब बहुत लोगो को ये नहीं पता होगा कि Corona vaccine ke liye registration kaise karen?


18+ के लिए Covid-19 Vaccine registration कैसे करें? Covid-19 vaccine registration for 18+ online



इसके लिए आपके पास चार तरीके हैं| आप Covid vaccine registration app Arogya Setu, Cowin, या Umang को प्रयोग कर सकते हैं| या फिर आप covid vaccine registration website cowin.gov.in का प्रयोग कर सकते हैं| 


इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि आगे हमने सारे important steps दिए हैं| 


18+ COVID-19 vaccine registration kaise kare

जैसा कि हमने पहले बताया है कि covid-19 vaccine registration के चार मुख्य तरीके है| आप इनमें से किसी भी तरीके का प्रयोग करके रजिस्टर कर सकतें है| 


हम यहाँ पर सबसे आसान तरीके की बात करेंगे| जिससे किसी को भी vaccine registration में परेशानी न हो| हम इसके लिए http://cowin.gov.in वेबसाइट का उपयोग करेंगे| 


Registration की यह प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है| चलिए अब जानते है कि covid-19 vaccine के registration करने के लिए आपको क्या करना होगा? 


Steps to register for COVID-19 vaccine in हिंदी

Covid-19 Vaccine के रजिस्ट्रेशन के लिए-

  • सबसे पहले  http://cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं 

  • फिर Register/ Sign In yourself बटन पर क्लिक करें

    18+ के लिए Covid-19 Vaccine registration कैसे करें? Covid-19 vaccine registration for 18+ online

  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें 

    18+ के लिए Covid-19 Vaccine registration कैसे करें? Covid-19 vaccine registration for 18+ online

  • OTP submit करें

  • इसके बाद आपको अपनी कुछ personal details डालना होगा| जैसे नाम, लिंग (gender), Identity proof, Identity proof no, और जन्मतिथि| 

    • Identity proof में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं| 

  • इसके बाद आपको vaccination के लिए appointment लेना होगा| इसके लिए आप 1 मई या इसके बाद की कोई भी तारीख चुन सकते हैं| 

  • फिर अपना पिन कोड डालें, जहाँ आप रहते हैं

  • अब आपके सामने आपके area के vaccination centres की एक लिस्ट आ जाएगी

  • आप इनमे से अपने नजदीकी centre को चुन लीजिये 

  • अब आपको उस सेंटर की availability के बारे में जानकारी मिल जाएगी| जैसे तारीख, समय, और available capacity. यहाँ से अपनी सुविधा अनुसार appointment बुक करें


 Registration Process के लिए आप इस वीडियो की मदद भी ले सकतें है-


ध्यान देने योग्य बातें

Covid-19 vaccine के लिए register करते समय कुछ बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए| 

  • रजिस्ट्रेशन के दौरान Identity Proof के लिए आपने जो ID use की है वही ID आपको vaccination centre पर ले जानी होगी| 

  • यदि आपको स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट में दी गई comorbidity बीमारियों की लिस्ट में से कोई बीमारी है तो इसकी सही-सही जानकारी दें|

  • एक मोबाइल नंबर से आप अधिकतम चार लोगों के लिए appointment ले सकते हैं| 

  • 45 साल से ऊपर के लोगों को walk in registration की सुविधा भी दी गई थी| लेकिन 18+ के लिए पहले registration अनिवार्य होगा| 

  • यदि आप किसी वजह से निर्धारित तारीख पर vaccination सेंटर नहीं जा पाए है तो आप अपना appointment reschedule भी कर सकते है| 

  • पहला डोज़ लगवाने के 28 दिन बाद आपको उसी vaccine का दूसरा डोज़ लगवाया जायेगा| 

  • दूसरी डोज़ को आप उसी सेंटर में या किसी भी अन्य सेंटर में जाके लगवा सकतें हैं| 

  • ध्यान रखे कि आपको प्रत्येक डोज़ के बाद एक vaccination certificate दिया जायेगा| इसे आप DIGILocker या Arogya Setu App से डाउनलोड कर सकतें है|


COVID -19 टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
Covid-19 Vaccine Certificate Download ☝


क्या periods के दौरान Covid vaccine ली जा सकती है?

कई लड़कियों/ महिलाओं के मन में आजकल एक सवाल आ रहा है कि क्या periods के दौरान Covid vaccine ली जा सकती है? तो इसका जवाब NITI Aayog के डॉक्टर V.K. Paul ने है, कि हां आप periods के दौरान Covid vaccine ले सकते हैं|

इस टॉपिक से जुड़ा आपका यदि कोई सवाल हो तो निचे comment में पूछ सकतें है| हम जल्दी से जल्दी आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे| 

2 comments:

Powered by Blogger.