Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें? | How to download Instagram Reels in gallery

Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें? | How to download Instagram Reels in gallery
How to download Instagram Reels in gallery

Instagram दुनिया में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लिकेशन में से एक है| जिसको Google Play Store से 1 बिलियन से ज्यादा बार इंस्टाल किया गया हैं| पिछले साल जब TikTok पर भारत सरकार ने बैन लगाया, तो इंस्टाग्राम ने अपना Instagram Reels फीचर जारी किया|

इसका UI बिलकुल TikTok के जैसा ही है और इसके सभी फीचर्स भी TikTok से मिलते जुलते हैं| जिसमे आप बस videos को स्क्रॉल करते जाते है और आपको समय का पता भी नहीं चलता है।

जब भी आप किसी रील वीडियो को थर्ड पार्टी ऐप जैसे Whatsapp पर शेयर करना चाहतें है, तो इंस्टाग्राम ऐसी कोई सुविधा नहीं देता जिससे आप ऐसा कर सकें| इसलिए बहुत सारे लोगों का यह सवाल रहता है कि आखिर इंस्टाग्राम रील वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

इस आर्टिकल को लिखने का मेरा मकसद यही है की सभी लोगों को ये जानकारी मिल सके कि Instagram Reels video kaise download kare? क्योंकि कई बार Users फालतू के app download कर लेते हैं, जिनमें malicious code हो सकतें है| और आपके phone या computer की security compromise हो सकती है|

इंस्टाग्राम रील फीचर

जब Instagram Reels का Feature पहले लॉन्च किया गया था तो सभी को यह पसंद नहीं आया था, यहां तक ​​कि मुझे यह पसंद नहीं आया था| लेकिन यह फीचर इतना पॉपुलर है कि अक्सर कोई न कोई दोस्त किसी reel वीडियो को शेयर कर ही देता है|

Instagram Reels एक User को 15 second और 30 second की वीडियो रिकॉर्ड करने का option देता है| इस वीडियो में user इंस्टाग्राम सभी filtres के अलावा tranding music भी डाल सकते हैं|

इसके अलावा आपको कई सारे editing tools भी मिलतें हैं| जैसे length, speed, effects, touchup, और timer.

इंस्टाग्राम रील के लिए user profile में एक अलग से टैब दिया गया जहाँ यूजर की सारी रील वीडियो दिखेंगी|

ये भी पढ़ें- Instagram se paise kaise kamaye?

Instagram Reels वीडियो ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड करना चाहते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ थर्ड पार्टी ऐप जैसे Whatsapp के माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहें है|

हालांकि हम आपको ये सुझाव देंगे कि आप किसी और के reel वीडियो को दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर upload न करें। ऐसा करने पर कॉपीराइट का क्लेम आ सकता है। कॉपीराइट के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पहले मैं आपको बताता हूँ कि इंस्टाग्राम एप्लिकेशन के माध्यम से officially रील को कैसे save किया जाता है|

Download Instagram Reels video via built in option

  1. सबसे पहले Instagram ओपन करें|
  2. Explore sectionमें जाकर किसी भी रील वीडियो को ओपन करें|
  3. वहां पर bottom right corner में आपको 3 dots पर क्लिक करें|
  4. फिर क्लिक करें save पर|

Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें? | How to download Instagram Reels in gallery


इस option के द्वारा आप रील को इंस्टाग्राम के भीतर ही सेव और देख पाएंगे| यही इस ऑप्शन की कमी भी है|

How to download Instagram Reels in gallery?

अब हम बात करते है कि इंस्टाग्राम रील को अपने फ़ोन की gallery में कैसे डाउनलोड करें? यहाँ मैं किसी website या tool का प्रमोशन नहीं कर रहा हूँ, मैं जो tool खुद use करता हूँ वही आपको बता रहा हूँ|

Instagram Reel Downloader For IPhone

यदि आप एक IPhone यूजर हैं तो ये method आपके लिए काफी convinient होगा|

  1. App Store पर जाकर Repost for Instagram app डाउनलोड करें
  2. फिर इस app पर login करें
  3. अब जिस Reel वीडियो को download करना है उसे ओपन करें
  4. 3 dots पे जाके copy link पर क्लिक करें
    Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें? | How to download Instagram Reels in gallery

  5. फिर जैसे ही आप दोबारा Repost for Instagram ऐप को open करेंगें, यह ऐप लिंक को automatically detect कर लेगा| और download लिंक generate हो जायेगा
  6. फिर Watermark के लिए none को सेलेक्ट करें और save पर क्लिक करें| 

Instagram Reel Downloader For Android

यदि आप एक Android यूजर हैं तो आप ये method प्रयोग कर सकतें हैं-
  1. PlayStore पर जाकर Video Downloader for Instagram app डाउनलोड करें
  2. अब इस app पर login करें
  3. अब जिस Reel वीडियो को download करना है उसे ओपन करें
  4. 3 dots पे जाके copy link पर क्लिक करें
  5. फिर दोबारा Video Downloader for Instagram ऐप को open करें, इसके बाद लिंक पेस्ट करें
    Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें? | How to download Instagram Reels in gallery

  6. सेव वीडियो पर क्लिक करें|

Best Way To Download Instagram Reels in Gallery

इस method के प्रयोग से Android और IPhone सभी user रील वीडियो को डाउनलोड कर सकतें है|
  1. सबसे पहले जिस वीडियो को download करना है उसे ओपन करें
  2. 3 dots पे जाके copy link पर क्लिक करें
  3. उसके बाद web browser पर जाकर instasave.website या instavideosave.net ओपन करें
  4. फिर जो लिंक आपने कॉपी किया है उसे लिंक बॉक्स में पेस्ट करें और Download Now पर क्लिक करें
  5. Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें? | How to download Instagram Reels in gallery

  6. डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी|



No comments:

Powered by Blogger.