Lockdown के बाद भारत में स्मारक(Monuments) दोबारा कब खुलेंगे?


घुमक्कड़ों के लिए खुशखबरी!
(Good News for travellers!)

Lockdown के बाद भारत में स्मारक(Monuments) दोबारा कब खुलेंगे?


आप सभी तो जानते ही हैं कि भारत में मार्च से lockdown चल रहा है,
तो आप सभी लोग घर रह रह कर परेशान हो चुके हैं। और आप बाहर जाने का मन बना रहे हैं पर अभी तक जा नहीं पाए हैं।
100 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और हम सब अपने अपने घरों में बंद हैं।
तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, आपके लिए खुशखबरी है।
तो 2जुलाई की शाम को ministry of tourism ने निर्णय लिया है कि 6 जुलाई 2020 से आप भारत की स्मारकों को देखने जा सकते हैं।
जैसा कि आप इस tweet में भी देख पा रहे हैं।

घुमक्कड़ों के लिए खुशखबरी!  (Good News for travellers!)

Archaeological Survey of India द्वारा जितनी भी स्मारक संरक्षित है उन सबको 6 जुलाई से खोल देने की संभावना है।
आप को कैसे जाना है, कब जाना होगा उसके लिए आप मेरा यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक करें और वीडियो में ज्यादा जानकारी पायें।
धन्यवाद 🙏🙏🙏

अपना और अपनों का ध्यान रखिये।

2 comments:

Powered by Blogger.