Samsung Galaxy Fold (सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड )फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग ने कल्पना को वास्तविकता में बदलते हुए अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है ..
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा विकसित एक आगामी एंड्रॉइड हाइब्रिड स्मार्टफोन है। 21 फरवरी, 2019 को अनावरण किया गया, यह पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में 26 अप्रैल, 2019 को जारी किया जाएगा | भारत में इस फोन की रिलीज डेट की जानकारी अभी तक डी गेई नहीं है | यह फोन दुनिया का पहला कमर्शियल फोल्डेबल फोन है |
फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स -
1) दो डिस्प्ले इसमें मौजूद हैं, पहला 7.3-इंच इनफिनिटी फ्लेक्स डायनैमिक AMOLED पैनल (1536x2152 पिक्सल) (4.2:3) और दूसरा 4.6-इंच सुपर AMOLED पैनल (840x1960 पिक्सल) (21:9) है.
2)रैम - 12GB रैममे
3)मोरी - 512GBऑ
4)परेटिंग सिस्टम - एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड कस्टम UI
5)प्रोसेसर - सैमसंग ने प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है लेकिन ये बताया है कि ये 7nm डिजाइन पर बेस्ड है.
6)कैमरा- सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं जिसमें तीन रियर में, दो अंदर की तरफ और एक फ्रंट में दिया गया है. रियर कैमरे की बात करें तो यहां एक 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा है, और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट डुअल कैमरे की बात करें तो ये 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल कै हैं. अंत में कवर कैमरे की बात करें तो ये 10 मेगापिक्सल का है.
7)बैटरी - इस फोल्डेबल फोन में दो बैटरी मौजूद हैं, जिनकी टोटल कैपेसिटी 4,380mAh है.
8)कीमत - $1980 (लगभग 1,41,300 रुपये)
सैमसंग ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को 4G LTE और 5G दोनों ही वेरिएंट्स में सेल किया जाएगा.
To good knoledge
ReplyDeleteVery nice information
ReplyDeletefinding a job for myself, reply if available as content writer
ReplyDelete