संदीप माहेश्वरी जी की Biography | Wife | Business | Achievements
दुनिया में हर कोई सफल होना चाहता है पर सफलता/ success पाने के लिए हमें उन Successful लोगों के बारे में जानना बहुत जरूरी है अगर यहां पर हम संदीप माहेश्वरी के जीवन की बात करें तो वह Successful Businessman के साथ-साथ दूसरों को Successful होने का मोटिवेशन भी देते हैं अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे संदीप माहेश्वरी जी से बहुत मोटिवेशन मिला है और मैं चाहता हूं कि आप उनके जीवन परिचय के बारे में यहां पर विस्तार से जाने कि वह कैसे इतने बड़े Businessman के साथ साथ एक अच्छे motivational speaker बने। और
यहां पर उनके Achievements के बारे में भी हम बात करेंगे।
संदीप माहेश्वरी जी की Biography -
संदीप माहेश्वरी जी का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली में हुआ | उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर की पढ़ाई किया पर वह डिग्री कंप्लीट नहीं कर पाए और उन्होंने अपना कॉलेज आखिरी वर्ष में छोड़ दिया, ऐसा उन्होंने शायद इसलिए किया था क्योंकि उनको उनका Passion यानी फोटोग्राफी मिल चुका था उन्होंने फोटोग्राफी का एक कोर्स किया और उन्होंने इसमें कुछ नया करने का सोचा था
Sandeep Maheswari Wife & Faimily -
संदीप माहेश्वरी जी की पत्नी और फैमिली की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है उनके पापा का नाम रूप किशोर माहेश्वरी और माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है संदीप माहेश्वरी के परिवार में उनकी सिस्टर भी है
संदीप माहेश्वरी जी के पिताजी एलुमिनियम का बिजनेस करते थे और वह बिजनेस किन्ही कारणों से रातों-रात बंद होने की कगार पर आ गया | जिससे इनकी फैमिली की कंडीशन एक समय में काफी ज्यादा बिगड़ गई थी
Career Starting
जब परिवार की situation थोड़ी बिगड़ती तो घर संभालने की जिम्मेदारी संदीप माहेश्वरी पर आ गई। उनका फैमिली बिजनेस फेल होने के कारण संदीप माहेश्वरी जी पर काफी प्रेशर आ गया था पर ऐसी स्थिति में वह अपने पैशन यानी फोटोग्राफी को जारी रखना तो चाहते थे पर उस समय कुछ कारणों से वह उस समय अच्छा नहीं कर पाए | वह ऐसे Models के साथ काम करने लगे जिनको कोई काम नहीं मिलता था वह उन मॉडल्स का Portfolio बनाते थे| उससे भी उनको खास सफलता हासिल नहीं हुई
2006 मै संदीप माहेश्वरी जी ने एक वेबसाइट जिसका नाम
ImagesBazaar.com को बनाया इसका बिजनेस मॉडल इतना मजबूत था कि इस कंपनी ने संदीप माहेश्वरी जी को सक्सेसफुल इंसान बना दिया
ImagesBazaar.com को बनाया इसका बिजनेस मॉडल इतना मजबूत था कि इस कंपनी ने संदीप माहेश्वरी जी को सक्सेसफुल इंसान बना दिया
आज के समय में संदीप माहेश्वरी जी को हर कोई नौजवान जानता है | वह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। संदीप महेश्वरी जी का एक यूट्यूब पर चैनल है वह अपने चैनल पर वीडियो बनाकर लोगों को प्रेरित करते हैं।
Visit Sandeep Maheshwari Youtube Channel
Visit Sandeep Maheshwari Youtube Channel
About ImagesBazaar.com -
इस कंपनी के पास भारतीय इमेज का सबसे बड़ा स्टॉक है इतने फोटो दुनिया में किसी भी कंपनी के पास नहीं है जो बड़े-बड़े Brands को फोटो शूट करने में मदद करती है अगर हम फोटोग्राफर की बात करें तो इस कंपनी के पास लगभग 10 से 12000 फोटोग्राफर पूरे भारत में है और 1 मिलियन से अधिक भारतीय मॉडल हैं | इस कंपनी का टर्नओवर लगभग ₹500000000 (50 करोड़)का है
Sandeep Maheswari Facts and Records -
- उनके पास 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडलों के 10,000 शॉट्स क्लिक करने का विश्व रिकॉर्ड है।
- संदीप माहेश्वरी जी का मोटिवेशन कुछ किताबें थी जिनका नाम “To Never Fear of Failures” और “Be Truthful to self and others.” था
- संदीप माहेश्वरी जी का एक मंत्र था जोकि ""ASAAN HAI""
- उन्होंने जब फोटोग्राफी स्टार्ट की तो उनके पास कोई भी स्टूडियो नहीं था उन्होंने फोटोग्राफी का काम फ्रीलांसर के रूप में स्टार्ट किया था
- संदीप माहेश्वरी जी के सभी Motivational सेमिनार फ्री में होते हैं उनकी कोई भी फीस नहीं होती
Sandeep Maheswari Awards
- Creative Entrepreneur of the Year 2013 by Entrepreneur India Summit
- One of India's Most Promising Entrepreneurs by "Business World" magazine
- Star Youth Achiever Award instituted by the Global Youth Marketing Forum
- Young Creative Entrepreneur Award by the British Council, a division of the British High Commission
- Pioneer of Tomorrow Award by the "ET Now" television channel
दोस्तों संदीप महेश्वरी के जीवन की कहानी आपको कैसी लगी आप मुझे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
Good information
ReplyDeleteGood bro
ReplyDelete