Government Jobs की तैयारी कैसे करें ?

सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता? हर कोई सरकारी  नौकरी पाना चाहता हैं लेकिन आज के दौर में सरकारी  नौकरी पाना आसान नहीं है लेकिन सही रणनीति  (strategy )के साथ तैयारी किया जाए तो नामुमकिन  भी नहीं है |


सरकारी नौकरी पाने के लिए आपके पास तीन चीजें होना अत्यंत जरूरी है |
1. hard work के साथ-साथ smart work का  होना 
2. Perfect strategy 
3. Patience 

इस लेख में गवर्नमेंट जॉब की कैसी तैयारी करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं इसलिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए  निम्नलिखित 6 point पर ध्यान केंद्रित करें :-
1. सबसे पहले आप सुनिश्चित करें कि आप किस विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं
2. उसके बाद आप उस विभाग से संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करें
3. सरकारी नौकरी लेने के लिए क्या पात्रता है? इसका पता लगाएं
4. यदि आप नौकरी की पात्रता को fulfilled करते  हैं तो परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी इकट्ठा करें
5. संबंधित परीक्षा की पुरानी प्रश्नपत्रिका इकट्ठा करें और एग्जाम पैटर्न (exam pattern) को देखें और समझे
6. सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी करें

आपने सुना होगा कि सरकारी नौकरी लेने के लिए hard work करना जरुरी है लेकिन hard work के साथ ही smart work करना भी अत्यंत आवश्यक है
Hard work और smart work दोनों एक-दूसरे से संबंधित हैं क्योंकि बिना hard work के हम smart work नहीं कर सकते। 
Hard work हमारी सटीकता (accuracy) को बढ़ाता है जबकि smart work सटीकता और दक्षता (efficiency) को बढ़ाता है।

Hard work :-आपके सभी नोट्स को याद करने जैसा है।  
Smart work :-केवल मुख्य बिंदु को याद करने और अपने नोट्स बनाने जैसा है।

स्मार्ट वर्क (smart work )क्यों जरूरी? 
स्मार्ट वर्क इसलिए जरूरी है क्योंकि यह complex task को सरल (simple) बनाने में मदद करता है|

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए:-

कोई student है जिसने साल भर कठिन परिश्रम  करके सारे syallabus को तैयार किया लेकिन वह exam एक दिन पहले सभी सब्जेक्ट को रिवाइज नहीं कर पाया तो उसका सारा कठिन परिश्रम किया हुआ  बर्बाद हो सकता है लेकिन वही student hard work के साथ smart work भी करता है तो सारे syallbus revise कर लेता है और एग्जाम को अच्छे mark से qualify कर पाता हैं |

Smart work exam में अच्छा मार्क्स लाने कैसे मदद कर सकता हैं ?
यदि आप कोई book complete study कर लेते हैं तो फिर आप उसका short notes बना ले जिसे आप exam एक दिन पहले सारे concept तैयार कर पाएंगे और इस प्रकार का किया हुआ काम आपका काम smart work के अंदर आता है




No comments:

Powered by Blogger.