इंटरनेट स्पीड तेज करने का जबरदस्त तरीका
दोस्तों, अगर आप एक गाँव या फिर किसी शहर, कस्बे में रहते हैं तो आपने कभी न कभी इंटरनेट की Slow स्पीड का सामना तो किया ही होगा और अक्सर जब हम कोई महत्वपूर्ण काम Online करते है जैसे- Money transfer, Video chat, Online study तो हमारा इंटरनेट बहुत slow हो जाता है। अगर आपको भी इस समस्या से छुटकारा पाना है तो नीचे दिए गए समाधान सावधानी पूर्वक पढ़ें।
1. जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल फ़ोन से कवर हटा दें क्योंकि कुछ मोबाइल कवर्स बहुत ही मोटे होते हैं तो उनमें से नेटवर्क रेडिएशन फ़ोन तक पहुंचने में दिक्कत होती है।
2.अगर फिर भी आपका इंटरनेट slow है तो एक बार अपने मोबाइल फोन को restart कर लें।
3.यदि ये दोनों तरीके अपनाने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नही होता तो फिर आपको यह रामबाण कार्य करना है- अपने फ़ोन में कोई भी मोबाइल नंबर डायल करके इंटरनेट का इस्तेमाल करें ध्यान रहे कि आपको मोबाइल फोन volte सपोर्ट करता हो और साथ ही उसी सिमकार्ड से कॉल करें जिसपर आप इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं ऐसा करने से आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी क्योंकि यह विधि बहुत ही लोगों के द्वारा गाँव में प्रयोग की जाती है और मैं भी इसी विधि का प्रयोग करता हूँ जब मुझे इंटरनेट की slow स्पीड की समस्या आती है।
आप Customer Care Toll Free No. 198 का प्रयोग कर सकते हैं कॉलिंग के लिए।
एक बार इस ट्रिक का प्रयोग जरूर करें और यदि आपको यह ट्रिक useful लगी हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
3rd vali trick mai bhi use karta hu 100 % work karti hai
ReplyDeleteयह जानकारी मेरे लिए बहुत उपयोगी है।क्योकि जब गांव में जाता हूं तो इंटरनेट speed बहुत slow रहती है।
ReplyDeleteVery nice enjoy and stay connected to kalpesu.com for more tips
Deletegood🍁
ReplyDelete