Bank CSP registration | बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

Grahak Seva Kendra Registration | Bank Mitra| How to open Grahak Seva Kendra In Hindi


नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने जा रहे हैं बैंक सेवा केंद्र या CSP (Customer Service Point) के बारे में| अपने कई बार देखा होगा की जिन क्षेत्रों में बैंक या एटीएम नहीं होते वहां कुछ छोटे ग्राहक सेवा केंद्र होते हैं| जो एक मिनी बैंक का काम करते है| 


Rural India में आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहा ये CSP या बैंक सेवा केंद्र नहीं है| वहां के आम लोगो को इससे काफी परेशानी होती है| आप खुद सोचिये कि आपको महज कुछ हजार रुपये निकालने के लिए कई किलोमीटर दूर बैंक जाना पड़े| एक आम शहरी इस struggle को समझ ही नहीं सकता|  


ये ग्राहक सेवा केंद्र केवल गांवों के लिए लाभदायक नहीं है बल्कि शहरों में भी बैंक और ATM की लाइन में लगने से बचा सकते है| 


आज हम आपको यह बताएंगे कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? CSP registration कैसे करें? इस प्रक्रिया के बाद आप बैंक मित्र बन जायेंगे| और Aadhaar Enabled Payment System के through आप पेमेंट कर पाएंगे| 

बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?

 बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये आपको निम्न steps को follow करना होगा-

Grahak Seva Kendra Registration | CSP registration

ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन या CSP registration के लिए मैं सबसे आसान तरीका बताऊंगा| इसके लिए सबसे पहले-


  • PayNearby app डाउनलोड करें 

  • App डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें register करना होगा 

  • इसके बाद आपको अपनी KYC कम्पलीट करनी होगी 

    • इसके लिए आपको आधार कार्ड, बैंक details और अपनी एक फोटो upload करनी होगी|

    • KYC complete होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है| 

KYC के complete होने के बाद आपको एक Fingerprint स्कैनर डिवाइस की जरूरत होगी| मै आपको Mantra Finger Scanner डिवाइस खरीदने के लिए Recommend करूँगा| क्योकि इस डिवाइस के multiple applications है और यह कई जगह काम करती है| 



अब सवाल आता है कि इस Mantra डिवाइस को फ़ोन से कैसे connect करें? तो इसके लिए आपको एक OTG Cable की आवश्यकता होगी| जैसे ही आप इसे फ़ोन से कनेक्ट कर लेंगे तो इस डिवाइस में एक लाइट जल जाएगी| 


लेकिन अभी आपको इस डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए एक और app की आवश्यकता होगी| नाम है Mantra RD Services


आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए यह जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो| आज कल ज्यादातर लोगों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक है इसलिए यह method लगभग सभी के लिए कारगर होगा| इसके जरिए आप किसी भी बैंक से पैसे निकाल सकतें है|


आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए-

  • सबसे पहले PayNearby ऐप आपने करें 

  • सर्विसेज सेक्शन में से आधार Aadhaar Withdraw पर क्लिक करें


  • फिर आपको अपनी finger scanner मशीन को select करना होगा

  • फिर आपको जिस व्यक्ति के अकाउंट से पैसे निकालने है, उसका आधार नंबर, amount और फोन नंबर डालना होगा| और बैंक सेलेक्ट करें| 

  • अब अंत में आपको कस्टमर का thumbprint स्कैन करना होगा|


यदि आपको इस प्रक्रिया को समझने में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप हमारा ये वीडियो देख सकतें है-




इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी के भी बैंक अकाउंट से आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है|

FAQs

Q. आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
Ans. आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए- 1. सबसे पहले PayNearby ऐप आपने करें 2. सर्विसेज सेक्शन में से आधार Aadhaar Withdraw पर क्लिक करें 3. फिर आपको अपनी finger scanner मशीन को select करना होगा 4. फिर आपको जिस व्यक्ति के अकाउंट से पैसे निकालने है, उसका आधार नंबर, amount और फोन नंबर डालना होगा| और बैंक सेलेक्ट करें| 5.अब अंत में आपको कस्टमर का thumbprint स्कैन करना होगा|

Q. आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप कौन सा है?
Ans.आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको PayNearby App डाउनलोड करना होगा|

Q. किसी के अकाउंट से पैसे कैसे निकाले?
Ans. अगर आपको ये जानना है कि किसी के अकाउंट से पैसे कैसे निकाले? तो इसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा|

इसके अलावा आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछे| मैं आपको जल्दी से जल्दी reply करने की कोशिश करूँगा| 

No comments:

Powered by Blogger.