किसी भी Newspaper की PDF या e-copy डाउनलोड कैसे करें ?
हमारे रहने का चलने का खाने का पीने का रोजमर्रा की जिदंगी के सारे काम बस आपके एक बटन पे हो जाते है।
न्यूज पेपर को भी अब सिर्फ कुछ स्टेप फ़ॉलो कर के आसानी से अब आप अपने मोबाइल में भी पढ सकते हैं।
How to Download Newspaper PDF Copy Step by Step -
इसके लिए सबसे पहले आप chrome ब्राउज़र को ओपन करेंगे।

Chrome ब्राउज़र ओपन होने के बाद आप सर्च ऑप्शन में जाके ।
आप कोई भी न्यूज पेपर का नाम जैसे Hindustan news Epaper सर्च करिए।
फिर आपके सामने 👇👇👇👇
खुल के आयेगा फिर आप hindutsan hindi Epaper पर क्लिक करे और ये ओपन हो जाने के बाद कुछ इस तरीके से आ जाएगा।
उसके बाद आप किस राज्य से है वो भर दीजिए और किस सिटी से है वो भर दीजिए। आपके सिटी की सारे खबरे आ जाएंगी।
आप इसमें pdf वाले 👇👇👇 जो कि नीचे फोटो में लाल घेरे में दिख रहा है उसऑप्शन पे क्लिक कीजिए ।
ओपन हो जाने के बाद आपको जो लाल घेरा दिख रहा है उस पे क्लिक कर के आप न्यूज पेपर को डाउलोड कर लीजिए।आप आराम से न्यूज पेपर को पढिए।
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप नीचे टिप्पणी जरूर करे धन्यवाद।
Bhai ye theme hai free wala hai ya purchase liye ho
ReplyDelete