Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

किसी भी मंगल और अहम काम को हिंदू संस्कृति में भगवान गणेश की स्तुति के साथ शुरु करने का विधान है। गणेश चतुर्थी पर लोग भगवान गणेश को अपने यहां विराजमान करते हैं और कई दिनों तक धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के उत्सव की शुरुआत आप अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भेजने के साथ कर सकते हैं। इसके लिए यहां दिए बधाई संदेशों (Ganesh Chaturthi quotes and wishes) का इस्तेमाल करें।

Ganesh Chaturthi Wish SMS in Hindi - 


1:गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं


2:आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति


3:शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

4:गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं

5:दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।


6:भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।

7:आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।

8 :दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है... 
हैपी गणेश चतुर्थी

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे धन्यवाद।

No comments:

Powered by Blogger.