Top 5 tech YouTubers in India
दोस्तो आज हम इंडिया के टॉप 5 YouTuber के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने ने टेक्नोलोजी के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है शायद ही भारत में इन्हे जो यूट्यूब चलाता हो ओर इन्हें ना जानता हो ऐसा हो नहीं सकता।
वैसे तो ये टेक्नोलॉजी ओर मार्केट में नए मोबाइल की unboxing करते है और उसके बारे में जानकारी देते है की क्या इसमें में अच्छाई ओर कमियों के बारे में बहुत ही आसान भाषा में अपने वीडियो के माध्यम से समझाते है तो शुरू करते है।
1.Technical Guru ji
इनको शायद कोन नहीं जानता YouTube पे सबसे पहले टेक्नोलॉजी से परिचित इन्होने ही हमें कराया था। और इनसे सभी कोई परिचित है ।
सभी इनको बहुत अच्छे से जानते है और बहुत प्यार भी करते है। इन्होने ने अपने चैनल की शुरुआत 18 अक्टूबर 2015 को की थी अभी तक इनके चैनल पे 18.3 मिलियन सब्सक्राइबर जुड़ चुके है । इनके चैनल पे अभी तक 3.1k विडियोज को अपलोड किया जा चुका है।
वैसे तो ये पूरा टाइम यूट्यूब को नहीं देते है क्युकी इनका दुबई में खुद का बिजनेस है। और ये दुबई में ही रहते है इनका पूरा नाम गौरव चौधरी है।
2.My Smart Support
धर्मेंद्र कुमार जी इस चैनल के ओनर है इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 26 जुलाई 2012 में की थी।
इन्होने ने अभी तक 1k वीडियो अपलोड कर चुके है
ये अपना पूरा टाइम यूट्यूब को ही देते है इनकी वीडियो में बहुत ही ज्यादा ज्ञानवर्धक जानकारी मिलती है लोगो का बहुत प्यार मिला है
अभी तक इनके चैनल पे 1.21 मिलियन सब्सक्राइबर ये विहार के पटना जिले के रहने वाले है
3.Technical Dost
इस चैनल के ओनर हितेश कुमार जी है इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 11 जून 2016 में की थी।
इनके चैनल पे अभी तक 1.81 मिलियन सब्सक्राइबर गैन कर चुके है।
वैसे तो ये बहुत ही अच्छी वीडियो बनाते है । लेकिन इनका अंदाज बिल्कुल निराला ओर अनोखा है क्युकी ये वीडियो की शुरआत में एक छोटा सा डांस करते है फिर ये आपको टेक्नोलॉजी की बाते बताएंगे।
इसके साथ ही लोगो का मनोरंजन भी हो जाता है इसलिए इनको लोग पसन्द करते है इन्होने अभी तक 800से ज्यादा वीडियो अपलोड की जा चुकी है
4.Technical Sagar
दोस्तो टेक्निकल सागर यूट्यूब चैनल को आज के टाइम पे हर कोई जानता है इस चैनल के ओनर अभिषेक सागर है इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 20 दिसंबर 2014 को की थी।
इनके चैनल पे अभी तक 2.44 मिलियन सब्सक्राइबर् जुड़े हुए है। इन्होने अभी तक अपने चैनल पे 1.3k विडियोज अपलोड की जा चुकी है ये अपना पूरा समय यूट्यूब को ही देते है ये दिल्ली के निवासी है
5.Technology Gyan
इस चैनल के संस्थापक मनोज जी है ये अपनी वीडियो में टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत ही सरल भाषा में समझाते है लोगो को इनकी वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आती है ।
इन्होने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 17 नवम्बर 2017 की थी।
इनके चैनल पे बहुत ही कम समय में 6.93 मिलियन सब्सक्राइबर जुड़ चुके है ओर इन्होने अभी तक मात्र 613 वीडियो ही अपलोड की है ये भी दिल्ली से बिलोंग करते है।
उम्मीद करता हूं आज का टॉपिक आपको पसंद आया होगा। तो चलिए आप भी इनमें से किस YouTuber को फॉलो करते है नीचे कमेंट बॉक्स में नाम लिख कर हमको बताए।
No comments: