Best 2021 Makar Sankranti Status, quotes, shayari in Hindi – मकर संक्रांति स्टेटस
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मालीराम शर्मा आज मैं आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छा कलेक्शन लेकर आया हूं जिसमें आप लोगों को Best 2021 Makar Sankranti Status, quotes, shayari in Hindi – मकर संक्रांति स्टेटस देखने के लिए मिलेगा आप इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं
![]() |
Best 2021 Makar Sankranti Status, quotes, shayari in Hindi – मकर संक्रांति स्टेटस |
आप अपनी मनपसंद मकर सक्रांति की शायरी हमें कमेंट करके जरूर भेजें इस समय बहुत अच्छा लगेगा और makar sankranti status देखने के लिए नीचे scroll कर सकते हैं.
Best 2021 Makar Sankranti Status
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
Happy Makar Sankranti
मकर संक्रांति के दिन
आपके जीवन का अंधेरा छंट जाए
एवं ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्ज्वल हो जाए।
Happy Makar Sankranti
मंदिर की घंटी, पुजा की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार।
मंदिर में बजने लगी है घंटियाँ
और सजने लगी है आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली
मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.
बंदे हैं हम देश के, हम पर किसका ज़ोर? मकर संक्रान्ति में उड़े, पतंगे चारो और लंच में खाएं फिरनी गोल, अपना मांझा खुद सूतने, आज हम चले छत की और, हैप्पी मकर सक्रांति
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी। इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी। जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों। तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी। तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
Makar Sankranti Status in Hindi 2021
दिल को धडकन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले आपको कुछ दिन पहले मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है लेकिन उसके पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है बस ज़िंदगी भी यही चाहती है
तन में मस्ती, मान में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाये सब संग संग, उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज दुबे बिन रात नहीं होती, अब ऐसी आदत हो गई है की आपको wish किये बिन किसी त्योहार की शुरुवात नहीं होती...
तील हम है, और गुड़ हो आप, मिठाई हम है, और मिठास हो आप, इस साल के पहले त्योंहार से हो रही आज शुरुआत… आपको हमारी ओर से मकर संक्रान्ति का उपहार.
Happy Makar Sankranti quotes
बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार, सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल. मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार.
खुले आसमान में जमी से बात न करो.. ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो.. हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो.. फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
Makar Sankranti Wishes in Hindi
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की। मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Sankranti Wishes
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी। इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी। जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों। तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
Makar Sankranti Patank Status and Wishes In Hindi
सूरज की राशी बदलेगी, कुछ का नसीब बदलेगा, यह साल का पहला पर्व होगा, जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे – हैप्पी मकर संक्रांति 2021
Patang Status in Hindi
हो आपके जीवन में खुशहाली, कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली, सदा खुश रहें आप और आपकी Family, : Happy Makar Sankranti 2021
Makar Sankranti Status for WhatsApp
बंदे हैं हम देश के, हम पर किसका ज़ोर? मकर संक्रान्ति में उड़े, पतंगे चारो और लंच में खाएं फिरनी गोल, अपना मांझा खुद सूतने, चले हम छत की और, हैप्पी मकर सक्रांति
Makar Sankranti SMS in Hindi
इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी ! मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची, इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
Sankranti Hindi Wishes
बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!
मैं उम्मीद करूंगा आपको मकर संक्रांति की शायरी 2021 बहुत पसंद आई होगी इन शायरियों को आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और मकर सक्रांति की wish करें
No comments: