Top 5 Shopping Mall in Lucknow
लखनऊ के 5 सबसे बड़े शॉपिंग माल -
आपको लखनऊ के 5 सबसे ज्यादा मशहूर और बड़े शॉपिंग माल के बारे में बताने जा रहा हूं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है। लखनऊ को नबाबो का शहर भी कहा जाता है।
वैसे तो लखनऊ अपने खाने ओर चिकन कारीगरी के लिए वर्ल्ड फेमस है यहां चिकन खाया भी जाता है और चिकन पहना भी जाता है। यहां पे आपको बहुत ही पुरानी मकबरे इमारतें ओर घूमने की बहुत से अच्छी जगाए मिल जाएंगी।।तो आए मेरे साथ मै आपको Lucknow के 5 बड़े शॉपिंग माल दिखता हूं

1. सहारा गंज
यह माल शाहर के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज के पास में स्थित है । ओर यह काफी बड़ा माल है।यहां पे आपको शॉपिंग से लेके मल्टीप्लेक्स का मजा ले सकते आप जब भी यहां आयेंगे तो आपको हमेशा यहां पे लोगो की हलचल मिलती रहेगी।

यह माल सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन के पास में ही मौजूद है यह माल भी काफी बडा माल है यहां आपको क्लब , मल्टीप्लेक्स, फूड प्वाइंट, स्पा ओर भी बहुत सी चीजें मिल जाएंगी ।

यह माल अभी जल्दी ही ओपन हुआ है यह देखने बहुत ही ज्यादा बढ़ा और खबूसुरत है । यह माल निशातगंज में स्थित है। यहां आप शॉपिंग ओर फूड प्वाइंट का भी मजा ले सकते है।

यह माल लखनऊ का सबसे पुराना शॉपिंग माल है यहां देखने में काफी बड़ा ओर आकर्षक है। यहां गोमती नगर में लोहिया पार्क के सामने बना हुआ। यहां आपको मल्टीप्लेक्स के साथ स्पा का भी आनंद उठा सकते है।

यह माल लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौरहे के पास में स्थित हैं यहां आप मल्टीप्लेक्स का आनन्द उठा सकते है ।यहां पे आप शॉपिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी ले सकते है
यह काफ़ी बड़ा माल है।
अगर आपको जानकारी अच्छी लगीं हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। और आप जब भी लखनऊ आए तो यह सारे माल आना ना भूले। धन्यवाद
No comments: