आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करे सिर्फ 2 मिनट में
आधार कार्ड को पेन कार्ड से केसे लिंक करे। दोस्तो भारत सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत ही जरूरी कर दिया है
अगर अपने अभी तक लिंक नहीं किया है तो आप तुरंत कर ले नहीं तो आपका पैन कार्ड बन्द हो जाएगा ।
आपको 4 निर्देशो को फॉलो करना। आपका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हो जाएगा मात्र 2 मिनट में।
1.सबसे पहले आप गूगल में सर्च बॉक्स में जाके आपको E filing सर्च कर लेना है।
2.एक पेज खुल कर आयेगा जिसमें income tax वाले ऑप्शन पे क्लिक करना जैसा की ऊपर इमेज में संकेत दिए गए है जिसके बाद साइड जिसका ओपन हो जाएगी।

2.आपको नीचे आधार लिंक वाले ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है। जैसे कि इमेज में संकेत से बताया गया है।

1.आधार लिंक वाला ऑप्शन ओपन हो जाने के बाद आप अपनी सारी डिटेल भर दे।

2.सारी डिटेल भर जाने के बाद आप नीचे जैसा की इमेज में दिख रहा है हरे रंग के ऑप्शन जिसमें लिंक आधार लिखा है।
3.संकेत से बताया गया है उस पर आप क्लिक कर दीजिए ओर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा ।
1. यह जानने के लिए कि आपका आधार लिंक हुआ है कि नहीं वापस होम पेज पे आके जैसे कि इमेज में संकेत से दिखया गया है
2.लिंक आधार स्टेटस वाले ऑप्शन पे क्लिक कर दे। पैन कार्ड नंबर ओर आधार कार्ड नंबर डाल के आप को पता चल जाएगा ।
आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया है।
जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। धन्यवाद।
Nice information brother
ReplyDeleteThank you MANISH for your valuable feedback.
Deleteis post ka url sahi se nhi bna hai ... url change karo
ReplyDelete