ऑनलाइन चालान फीस जमा करना सीखे।

Online challan fee कैसे जमा करें ?

1. सबसे पहले आप क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर के सर्च बॉक्स में E challan सर्च करे।
.
.
अब एक पेज खुलकर सामने आएगा उसमे आपको E challan payment Ministry of Road transport and highways इस साइड को ओपन कर लेना है।
.अब चालान डिटेल कर के एक पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना चालान नंबर या गाड़ी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इनमें से कोई एक को भर दे।
फिर एक कोड को भर के Get Detal वाले ऑप्शन पे क्लिक कर दे।

2.अब आपके चालान कि सारी डिटेल निकल कर आ जाएगी आपका नाम, चालान नंबर संख्या, चालान कि तारीख, कितना चालान फीस जमा करनी है
.फिर आप को Pay now पर क्लिक करेंगे एक मोबाइल वेरिफिकेशन का ऑप्शन आयेगा।
. उस कलाम में आप अपना वहीं मोबाइल नंबर जो चालू हालत में हो भरेंगे।. फिर थोड़ी देर में आप को एक ओटीपी नंबर आपके मोबाइल मेंआएगा उसे आप भर के सेंड कर देंगे जैसा की फोटो में संकेत से बताया गया है।
3. अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कनफर्मेशन के लिए सारी डिटेल होगी फिर आपको proceed with Net payment वाले ऑप्शन क्लिक कर देना है।
. अब आपको पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
.फिर आप अपने बैंक अकाउंट की की डिटेल भर दे । ओर आपका पेमेंट हो जाएगा।

4.अब आपका चालान सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा
अब आप अपनी चालान कि रसीद लेने के लिए वापस से साइड पे जाएंगे ओर प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के प्रिंट निकाल सकते।
उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद।
No comments: