घर बैठे किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करे।
जब से कारोना वायरस अपने देश में आया है तब से बहुत ही तेजी से यह संक्रमण लोगो में फैलता जा है कई राज्यो में लाकडाउन फिर से लगा दिया गया है और सभी को घर में रहने की सलहा दी गई है ऐसे में मै आप के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिक को लेके आया हूं जिस से आपको लॉकडॉउन में एटीएम में जाके के बैंक बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है।
मोबाईल से घर बैठे बैंक Balance कैसे करें ?
1. Google pay
सबसे पहले आप को गूगल पे को प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लेना है उसके बाद आप अपने बैंक अकउंट्स को गूगल पे से जोड़ ले। अब बैलेंस इंक्वायरी वाले ऑप्शन पे क्लिक करे उसके बादर आपको अपने अकाउंट की राशि पता चाल जाएगी।

सबसे पहले आप को फोन पे को प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लेना है उसके बाद आप अपना बैंक अकउंट्स को जोड़ लेना
अब बैलेंस इंक्वायरी वाले ऑप्शन पे क्लिक करे ओर थोड़ा वैट करे ओर आपको अपने अकाउंट की राशि पता चाल जाएगी।
3. प्ले स्टोर में जाके आपको all bank balance check
सर्च कर के इस ऐप को इंस्टाल कर लेना है जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है 👇👇👇👇
अब बैंक बैलेंस वाले ऑप्शन में क्लिक कर के आपको अपने बैंक का नाम और Basic Details डालनी है उसके बाद आपको एक toll free नंबर दिखेगा आप उस नंबर पर कॉल करके भी अपने बैंक balance की जांच कर सकते हैं।
ध्यान रखें आपको उस number से कॉल करना है जो मोबाईल नंबर आपके बैंक के साथ लिंक हो
ध्यान रखें आपको उस number से कॉल करना है जो मोबाईल नंबर आपके बैंक के साथ लिंक हो
4. सबसे पहले आप crome ब्राउज़र को ओपन कर लेना है उसमे आपको सर्च बॉक्स में PFMS लिख के सर्च कर लेना है। जैसा कि आपको इमेज में संकेत दिए गए है।
आप अपने अकाउंट की डिटेल भर दे।
फिर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ में होगी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद।
No comments: