Friendship Day Quotes in Hindi and Important Facts


दोस्तों कहते हैं हमारे दोस्तों में हमारी जान बसती है दोस्तों के बिना जीवन अधूरा से लगता है , आज इस Blog के माध्यम से हम आपको Friendship Day Quates in Hindi और Friendship Day क्यों बनाया जाता है शायद यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी तो आइए जानते हैं ।

दोस्ती भले ही खून का रिश्ता न हो पर ये खून के रिश्ते से कम भी नही है आज हम Friendship Day Quates in Hindi और Friendship Day की बात करने जा रहे जो हर साल अनेकों देशों में मनाया जाता है इसे सारे जिगरी दोस्त बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं और बहुत से लोग अपने दोस्तों को नए नए सरप्राइज देकर एके नई मिशाल कायम करते हैं ।


Friendship Day Quotes in Hindi : What is Friendship Day

Friendship Day क्या होता है इसकी हिस्ट्री क्या है , इसे क्यों मनाते हैं ,हम लोग इस डे को एन्जॉय करते हैं पर यह क्यों Celebrate किया जाता है इस विषय पर आपको बताने जा रहे हैं तो आप इस ब्लोग को अंत तक पढ़िएगा ।

Friendship Day में जो सबसे खास बात होती है वो यह है कि यह हर साल संडे को ही पड़ता है Friendship Day को हिंदी में मित्रता दिवस कहा जाता है पूरे विश्व मे सबसे पहले यह 1958 को मनाया गया था ,यह दिवस भाईचारे का प्रतीक होता है  , हम सब मित्र एक दूसरे से मिलकर गले लगकर उसे सेलिब्रेट करते हैं ।

बहुत सी ऐसी मिसालें सुनी होगी आपने की एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के लिए बहुत से Sacrifices किये होते हैं यह दिन उन सब बातों को एहसास दिलाने के लिए कि उनका हमारे जीवन मे कितना महत्व है इसमें हम अपनी भावात्मकता को व्यक्त करते हैं दोस्तों को वो बातें और लम्हें याद दिलाते हैं , इससे खूबसूरत पल और कोई नही होता है, जिन दोस्तों में नाराजगी होती है वो भी सारे गीले शिकवे दूर कर बेहतरीन पलों को एन्जॉय करते हैं ।

आपको याद होगा आज से चार पांच साल पहले जब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नही करते तो अपनी फीलिंग्स  Greetings Cards के जरिये शो करते थे , दरअलस Friendship Day मनाने का सबसे पहले ख्याल Dr. Roman Artimiyo Breko को आया और इन्होंने ही इसकी नींव रखी !

Friendship Day Quotes in Hindi : Friendship Day history


Friendship Day का इतिहास कुछ ऐसा है कि 1935 में एक व्यक्ति को अमेरिकी सरकार द्वारा सजा दी और उसे मृत्यु दे दी गयी और इसी कारण उस व्यक्ति के दोस्त को बहुत बड़ा सदमा लगा और उसने भी सुसाइड कर लिया , तभी वहां की सरकार ने उसके इस बलिदान को देखते हुए मित्रता दिवस मनाने का फैसला लिया और उसी को देखते हुए अन्य देशों में Friendship Day भी मनाया जाने लगा ।

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Friendship Day Quotes in Hindi



Friendship Day के अवसर पर हम सभी अपने दोस्तों को कुछ शायरियां , नज़्म और Quotes भेजकर उन्हें विश करते हैं तो आपके लिये हम ऐसे ही कुछ Friendship Day Quotes in Hindi में लेकर आये हैं आप जरूर पढ़िएगा और उन्हें अपने मित्रों के साथ साझा कीजिएगा !

  • जमाने से हम कब के गुजर गए होते ।
  • ठोकर न लगी होती तो बच गए होते ।।
  • सुकर है हम बंधे थे उन दोस्ती के धागों में ।
  • वरना कब के बिखर गए होते ।।

  • हमे आपसे मिलने की चाहत हमेशा रहेगी ।
  • आपको भूलकर ये ज़िन्दगी न रहेगी ।।
  • आपसे हमारी दोस्ती तब तक रहेगी ।
  • जब तक यह दुनिया सलामत रहेगी ।।

  • देख भाई याद तेरी न आये ऐसा मैं होने न दूंगा ।
  • तेरे जैसा दोस्त कभी अपने से दूर होने न दूंगा ।।
  • दिन भर में एक दो बार कॉल करते रहना 
  • वरना मैं तुझे चैन से जीने न दूंगा ।।

  • न गाड़ी न बुलेट न ही रखे हैं हथियार ।
  • एक है सीने में जिगरा और दूसरे है जिगरी यार ।।

  • एक चिंगारी आग से कम नही होती ।
  • सादगी श्रृंगार से कम नही होती ।।
  • ये तो सिर्फ सोच का फर्क है ।
  • वरना दोस्ती भी प्यार से कम नही होती ।।

  • सच्ची है दोस्ती मेरी आजमा के देख लो ।
  • करके मुझमे यकीन मेरे पास आके देखलो ।।
  • बदलता नही कभी सोना अपना रंग ।
  • जितनी बार दिल करे आग लगाकर देख लो ।।

  • कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती है ।
  • कभी वक़्त की मजबूरी बन कर रह जाती है ।।
  • ये दोस्ती वो पानी है जिसे जितना पियो ।
  • प्यास अधूरी ही रह जाती है ।।

  • दिल सपनो में Housefull है ।
  • पूरा होने में doubtfull है ।।
  • इस दुनिया मे हर चीज़ Wonderfull है ।
  • क्योंकि तेरे जैसे दोस्त से लाइफ Colourfull है ।।

  • खुशी का पल हो तुम्हारे लिए ।
  • बहारों का गुलिशतां हो तुम्हारे लिए ।।
  • क़ामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए ।
  • ऐ दोस्त बस तुम भाई बन कर रहना हमारे लिए ।।

  • लोग रूप देखते हैं हम दिल देखते हैं ।
  • लोग सपने देखते हैं हम हक़ीक़त देखते हैं ।।
  • लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं , हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं ।।

Friendship Quotes in Hindi के अवसर पर आप ये कुछ शब्द अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं , यह दिन दोस्तों के लिए बहुत ही खास होता है ,फिल्मों में भी दोस्ती के ऊपर बहुत सी फ़िल्म आयी चाहें उस ज़माने की sholey हो या इस टाइम की Sonu ke Titu ki Sweety लोग बहुत पसंद करते हैं , उम्मीद करते हैं आपने इस ब्लॉग को पूरा पढ़ा होगा और आपको यह पसंद आया होगा ।।

No comments:

Powered by Blogger.