गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम और पता मालूम करे।
आज हम बताने जा रहे है कि गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता कैसे लगा सकते है।
आप अगर पुरानी गाड़ी लेने जाते है और आपको अगर गाड़ी के पहले मालिक या कितनी बार गाड़ी को बेचा गया है या आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में एक्सिडेंट करने वाली गाड़ी का नंबर है तो आप उस गाड़ी के मालिक तक पहुंच सकते है वो भी खुद अपने मोबाइल पे मात्र 2 मिनट में। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे ।
आप गूगल पे जाके आपको इस website को ओपन करना है जिसका लिंक मै नीचे दे रहा हूं।👇👇👇
उसके बाद आपको एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको गाड़ी का नंबर डालना होगा ओर एक आसान प्रश्न का जवाब देना होगा

जैसे ही साइड ओपन होगी सारी जानकारी गाड़ी की आपके सामने आ जाएगी जैसे गाड़ी नंबर, मॉडल नंबर , मालिक का नाम पता कब गाड़ी को खरीदा गया या कब बेचा गया आदि
अगर आपको को मोबइल app से देखना है तो आप प्ले स्टोर पे जाके R T O vehicle information app को डाउनलोड कर लीजिए।
अब उसको ओपन करेंगे।इस तरीके से👇👇👇👇

अब ओपन हो जाने के बाद इसमें आप गाड़ी नंबर डाल दे।
थोड़ी देर बाद गाड़ी की सारी जानकारी ओर मालिक का नाम पता सब आ जाएगा।
उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप अपनी कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया जरुर दे। धन्यवाद्
No comments: