Best Photo Editing Software in Hindi 2020



दोस्तों आज का यह Blog आप सभी के लिए बहुत ही ज़्यादा खास होने वाला है आज हम बात करेंगे Best Photo Editing Software in Hindi 2020 , आजकल युथ का ध्यान Photos Editing पर बहुत केंद्रित हो रहा है लोग अच्छे अच्छे pose बनाकर pics click कराते हैं और फिर उन्हें photo Editing Software से Edit करते हैं और उन्हें Socialmedia Sites पर Upload करते हैं और Unique और Attractive दिखने की कोशिश करतें हैं !

दोस्तों हम सभी चाहते हैं हम photos में बहुत आकर्षक और चार्मिंग दिखे , यह तभी मुमकिन है जब हम अच्छी फोटोज क्लिक कराने के साथ साथ उनको अच्छे से Edit करें ।


तो आज आपको हम Best Photo Editing Software in Hindi 2020 के बारे में बताने जा रहे हैं , दोस्तों Editing से हम एक Simple सी फ़ोटो को भी बेहद खूबसूरत बना सकते हैं , बहुत से लोग ये सवाल पूछते हैं हम कौन से App से Photos Edit करें , Photo Editing Software कौन सा Download करें तो चलिए Start करते हैं ।


यह भी पढ़ें : Best Video Editing Apps For Android in 2020


Best Photo Editing Software in Hindi 2020 :

Pics art :

सबसे पहले हम एक ऐसे Editing Software की बात करते हैं जिससे आप भली भाँति परिचित होंगे जी हाँ Pics Art की आपको पिक्स आर्ट में वो सारे Effects and Features मिलेंगे जिससे आपकी पिक बहुत अच्छी edit हुई हो ।



Pics Art बहुत ही शानदार app है इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसमें Pic Ratio सेलेक्ट करके पिक को अच्छा बना सकते हैं , हमारे जो प्रॉफेसनल Photographers भी इसको Suggest करते हैं ।

 अगर आप Pics Art यूजर है पहले से तो आप पिक्स आर्ट को अपडेट जरूर कर लीजिएगा इसमें अब video Editing का New Features Add हो गया है जो बहुत कामगार है ।


2nd Photo Editing Software for Android :

Pixlr :



इस Editing application में आपको बहुत सारे चॉइस मिलते है आप इससे Double Exposer Photos बना सकते हैं , और नए नए Effects Trending में आते रहते हैं आप उन्हें यूज़ कर सकते हैं , आपको इसमें Pro Version भी मिल जाएगा आप उसे Buy कर सकते हैं ।

3rd photo Editing Software in Hindi 2020

Photo Lab :



Photo Lab से आप अपनी photo को बहुत अच्छे से Edit कर सकते हैं आप इस एप्लीकेशन को Internet के माध्यम से यूज़ कर सकते हैं , आपको इसमें तरह तरह के filters मिलेंगे जो बहुत Attractive होंगे इसके अलावा आप Photo Lab का pro Version भी Buy कर सकते हैं ।



4th Photo Editing Software 

Photo Director App :



यह भी सभी App जैसा लगभग same ही है पर इसमें एक features जो बहुत खास है जिसमे आपको यह Curve और HSL Adjusment tool के साथ pic पर Color Control मिलता है, आपको इसमें और भी टूल्स मिलते हैं , जिससे आप अपनी पिक्स को DSLR की भांति भी edit कर सकते हो ।

 दोस्तों आपको इसमें चार Photo Editing Software in Hindi 2020 के बारे में बताया गया है , आप अपनी Photos को Professional तरीके से एडिट करके उस pik को बहुत शानदार बना सकते हैं ।

अगर आपको उससे भी ज्यादा High Level में Editing करनी है तो आप अपने PC या Laptop पर Photoshop से Edit कर सकते हैं , उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग से हेल्प मिली होगी , इसके अलावा आप हमारे Youtube channel Become Youtuber से भी जुड़ सकते हैं ।

1 comment:

Powered by Blogger.