Best Audio Editing Software in Hindi



दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे Audio Editing Software के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग हम अपने नाम की Ringtone बनाने , एक अच्छा music बनाने में , कर सकते हैं , हम हमेशा कुछ अच्छे Audio Editing Software को Internet में Search करते हैं पर हमे वो आसानी से प्राप्त नही होते हैं तो चलिए दोस्तो आपको Best Audio Editing Software in Hindi के बारे में बताते हैं ।

आज हम आपको कुछ ऐसे Audio Editing Software के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग बडे बडे Youtubers भी करते हैं ,आप इससे अच्छी Audio Quality Create कर सकते हैं दोस्तों अधिकतर तो इन Softwares की जरूरत Singers , Composers , Radio Jockey इन्हें इन सॉफ्टवेयर्स की बहुत आवश्यकता पड़ती है पर यह टाइम पूरा डिजिटल हो चुका है लोग घर से ही अपने टैलेंट को प्रदर्शित कर रहे हैं , तो दोस्तों आपको Best Audio Editing Software in Hindi को आपको detail से समझाने की को समझाने की कोशिश करते हैं !

यह भी पढ़ें : Best Photo Editing Software in Hindi 2020

Top 5 Audio Editing Softwares in Hindi

Audacity : 



दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं Audacity Audio Editing Software की, यह बहुत ही Best application है , अगर आप प्रोफेशनली तरीके से ऑडियो एडिटिंग करते हैं तो आपको इसे जरूर यूज़ करना चाहिए , आप इसमें बहुत ही आसानी से Cut और paste कर सकते हैं आप इस app में अपनी आवाज़ में effects डाल सकते हैं और अपने काम के अनुसार आवाज़ में base कम ज्यादा कर सकते हैं , यह आपको इंटरनेट में फ्री में मिल जाएगा ।

Virtual DJ :



दोस्तो बात करते हैं Virtual DJ Audio Software की तो इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप किसी भी Radio में live show online करना चाहते हो तो आप इसमें आसानी से कर सकते हो , बस आपको इसमें pro version को Upgrade करना पड़ेगा ।
                  इस app पर आप सभी प्रकार की Audio Editing कर सकते हो चाहे आपको Mix Music Create करना हो या आपको अपने नाम की ringtone बनानी हो आप सभी कर कर सकते हो , बाकी आपको इसमें सारे Effects मिल जाएंगे ।

Ardour :



इस application का Use ज्यादातर Musician ही करते हैं और इसको Download करने के लिए आपको 1$ Pay भी करना पड़ सकता है इस Software की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें अपनी Voice को add करके उसपर वही से Background Music भी सेट कर सकते हो , इसमें आपको बहुत से अच्छे अच्छे options मिलेंगे जो आपको फ्री वाले apps में नही मिलते हैं ,पर ऐसा नही है की आप इसमें paid करने के बाद ही edit कर सकते हो इसमें कुछ Effects हैं जो आपको मुफ्त दिए होंगे ।

Video to mp 3 : 



यह app भी बाकी applications की तरह ही काम करता है पर इसमें खास बात यह है कि आप किसी भी वीडियो की voice को इस app के माध्यम से आसानी से निकाल सकते हैं , और उसे अपने हिसाब से एडिट करके इफेक्ट्स डाल सकते हैं ,यह application Youtubers के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर आप एक Musicians है तो आपको इसमें problem आ सकती है ।

Adobe Audition Editing App :



इस app का यूज़ अधिकतर Musicians ही करते हैं आपको इसमें बहुत से अच्छे अच्छे effects मिल जाते हैं आप इसमें एक अच्छा सा track create कर सकते हैं यह Application बहुत helpfull रहेगी ,आप इसे यूज़ कर सकते हैं ।

दोस्तों तो उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग से हेल्प मिली होगी आपको इस ब्लॉग से रेगार्डिंग कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं और हमारे Youtube Channel Become Youtuber के साथ जुड़ सकते हैं ।

यह भी पढ़ें ; Best Video Editing Apps For Android in 2020

यह भी पढ़ें : Backlink kya hai full information in Hindi

No comments:

Powered by Blogger.