CBI Enquiry kab hoti hai Full Information in Hindi



दोस्तों सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिन प्रतिदिन नए नए खुलासे होते जा रहे हैं और जनता की डिमांड है इस पूरे मामले की CBI Enquiry (Central Bureau of Investigation) जांच हो तो दोस्तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको CBI Enquiry Full Information in Hindi में बताएंगे ।

सबसे पहले तो हम यह जान ले इसका गठन कब हुआ , कैसे हुआ , दोस्तों दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सन 1941 में एक विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (SPE) का गठन हुआ, 1946 में भारत सरकार एक एजेंसी के औपचारिक रूप से दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम के तहत इसे भारत सरकार ने इसे विभिन्न प्रकार के विंगों में भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के लिए पूर्ण रूप से लागू कर दिया ।

भ्रष्टाचार के अलावा , धोखाधड़ी बड़े पैमाने की , सामाजिक अपराध , जमाखोरी , कालाबाजारी , मुनाफाखोरी , ये सभी अपराध एक बड़े पैमाने में हो जिसमें साक्ष्य जुटा पाना बहुत मुश्किल हो रहा हो , तो इस जांच के लिए भारत सरकार ने CBI की स्थापना की , तो चलिए दोस्तो आपको CBI Enquiry Full Information in Hindi में विशेष रूप से जानकारी प्रदान करते हैं ।

CBI Enquiry Full information in Hindi :

CBI kaise kam krti hai :- 

दोस्तों आपको बताते चले कि CBI Enquiry तभी संभव हो सकती है जब यह मामला जिस राज्य में हुआ हो उस मामले के संबंधित राज्य सरकार से लिखित अनुमति लेनी पड़ती है ,और यह विभाग केवल उन अपराधों के जांच के निर्देश देता है जो केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित है , ज्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि राज्यों ने केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ख़िलाब CBI जांच की अनुमति दी है इस विभाग में यह अधिकार भी होता है कि यह किसी सांसद के खिलाफ भी जांच कर सकती है ।

यह भी पढ़ें : गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम और पता मालूम करे।

CBI Enquiry Full information in Hindi : यह कौन कौन से अपराध में हस्तक्षेप करती है ।


सबसे पहले तो मै आपको यह बताना चाहूंगा कि यह विभाग भ्रस्टाचार मामलों में हस्तक्षेप करती है इसके अलावा यह विभाग अधिनियम 1988 के तहत सार्वजनिक अधिकारियों और केंद्र सरकार सार्वजनिक दायरे के उपक्रमों , निगमो अर्थात भारत सरकार के जो भी विभाग नियंत्रण में हो इन सभी मामलों में यह विभाग जांच करता है , हमने आपको बताया भ्रस्टाचार निरोधी प्रभाग के विषय मे अब बात करते हैं दूसरे प्रभाग की ।


तो दोस्तों दूसरे प्रभाग आर्थिक अपराध के संदर्भ में आपको बताते चले कि इसके प्रमुख वित्तीय घोटाले , गंभीर आर्थिक धोखाधडी मामला , नकली नोट और साइबर क्राइम जैसे मामले भी शामिल होते हैं ।


विशेष अपराध प्रभाग के विषय मे  राज्य सरकार के अनुरोध पर या तो उच्चतम न्यायालय के अनुरोध पर भारतीय दंड संहिता या अन्य कानून के तहत सनसनीखेज और अन्य मामले के की जांच पड़ताल करता है ।

CBI Enquiry Full information in Hindi : CBI Investigation का order कौन देता है !


सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि अप्रैल 1964 में केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद इसकी स्थापना हुई , यह इन्क्वारी  शक्ति 6 द्वारा सीमित है ,अधिनियम धारा 5 के तहत केंद्र सरकार अपराधों की जांच के लिए अधिकार दायरे को बड़ा सकती है और जांच के दिशा निर्देश दे सकती है , 1988 के अधिनियम के तहत CBI Enquiry की जांच निर्देश को देने का अधिकार CVV के पास होता है , और अन्य दूसरे मामलों के लिए सीबीआई का अधिछड़ भारत सरकार के मंत्रालय के अंतर्गत DOPT विभाग के पास होता है ।

क्या CBI Enquiry ka order Court दे सकती है ?

सर्वोच्च न्यायालय ने 2010 में यह निर्णय लिया कि एक विशेष मामले के लिए वह उच्च न्यायालय को निर्देश दे तो तो उस मामले की जांच CBI को ही सौंपी जाए , इस मामले में फिर राज्य सरकार हस्तछेप नही कर सकती ,तो हम आसानी से यह कह सकते हैं कि Court के Order के द्वारा भी CBI जांच हो सकती है , ऐसे कुछ मामले देखें भी गए हैं जिनमे कोर्ट के आदेशानुसार CBI जांच की मांग की गई है और उसे स्वीकारा भी गया है ।

CBI Enquiry की जांच के लिए क्या हम आवेदन कर सकते हैं , Full information in Hindi


आपको बताते चले कि दिल्ली , चेन्नई , मुंबई , कोलकाता यह चार महानगर में CBI की ब्रांच में जाकर कुछ मामलों की शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं जो निम्न प्रकार से हैं , तस्करी , नशीली दवाएं , ब्लैकमनी , ड्रग्स , मर्डर , मिलावट बडे पैमाने पर , जैसे अपराधों के बारे में रिपोर्ट करवा सकते हैं , आपको बताते चले कि CBI केंद्र सरकार के नियंत्रण में लोक सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित धोखाधड़ी मामले या रहस्यमयी तरीके से हत्या के मामले में एक विशेष अधिनियम तहत एजेंसी है , इसका साफ अर्थ यह होता है कि अगर राज्य की पुलिस उस काम को करने में सक्षम नही है या साक्ष्य को नही जुटा पा रही है तो फिर CBI को निर्देश दिए जाते हैं ।

 तो दोस्तों यह कुछ पॉइंट्स थे जिससे आपको बताया गया कि CBI Enquiry Full Information in Hindi , CBI Enquiry kaise होती है , CBI का क्या मतलब होता है आदि के बारे में , उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा , आप हमारे वेबसाइट के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल Become Youtuber से भी जुड़ सकते हैं ।




No comments:

Powered by Blogger.