Blogging Trick and Tips Full information in Hindi


Blogging Trick and Tips : दोस्तों आप सभी ने कभी न कभी Blogging शब्द तो जरूर सुना होगा , और जो भी व्यक्ति Blogging शब्द से वाकिफ़ है उसने Blogging की भी होगी , कुछ लोग आज बहुत कामयाब है पर कुछ लोग ने इससे अपना नाता तोड़ दिया दिया तो दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से Blogging Trick and Tips की Full information Hindi में बताएंगे 

आज हम आपको एक ऐसी कड़वी सच्चाई से रूबरू करवाते हैं जिसे आप भी स्वीकार करेंगे , आज के टाइम सभी लोग पैसे कमाना चाहते हैं पर दोस्तों blogging में अगर हम यह सोच कर आते हैं कि यहां से बहुत पैसे आएंगे तो दोस्तो आप अपने काम के प्रति यहां नही आये हो आप केवल पैसे कमाने आये हो वो भी अपूर्ण ज्ञान के साथ । 


जब तक हमारे पास किसी भी चीज की पूर्ण जानकारी नही होगी तब तक हम कोई भी कार्य को अच्छे से नही कर सकते , और blogging एक ऐसी field है जिसमे आपको Patience बहुत रखना पड़ता है पर इसका फल भी बहुत शानदार होता है आप blogging के माध्यम से अपना और अपने पूरे परिवार का खर्चा उठा सकते हैं बशर्ते एक आपको इस कार्य को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करना होगा ।

कुछ तथ्य हैं जो हम आपके सामने रख रहे है आप इन्हें follow कर अपने ब्लॉग को rank करा सकते हैं और आपकी website पर लोग भी जुड़ सकते हैं ,तो चलिए आपको हम Blogging Trick and Tips के बारे में बताते हैं ।

Blogging Trick and Tips : Blogger kaise bane 

Blogging Trick and Tips में सबसे जो अहम बात है वो यह है कि आपको blog के लिए सही topic select करना है क्योंकि एक अच्छा टॉपिक ही आपके ब्लॉग को बड़ा बनाता है ।
दोस्तो और इसके साथ ही साथ आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहे हैं उसे लोग कितना सर्च कर रहे हैं ,कितना ट्रेंड कर रहा है और वह टोपिक लोगों के लिए कितना Knowledgeble है ।

अब बात करें दूसरे पॉइंट की तो दोस्तों यह बात भी बहुत जरूरी है कि आप अपनी वेबसाइट पर कितना रेगूलर है आपकी regularity कितनी है क्योंकि आप जितने ज्यादा एक्टिव रहेंगे लोग उसी के according आपसे connect होते जाएंगे , आपको Starting में अपनी Website में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना पड़ेगा , आप प्रतिदिन एक पोस्ट तो जरूर Publish करें।

Blogging Trick and Tips : SEO Kya hai ?


दोस्तों अब बात आती है SEO की SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है , आपकी साइट पर अहम रोल SEO ही अदा करता है , SEO के विषय पर हम आपको एक अलग आर्टिकल में विस्तार रूप से बताएंगे ।

आपको शार्ट तरीके से समझाए तो SEO हमारे Article का एक मजबूत स्तंभ होता है अगर आपको Seo की पूर्ण जानकारी नही है तो आप कभी भी एक अव्वल दर्जे के Blogger नही बन सकते हैं, बहुत से ऐसे लोग है जो Search Engine Optimization की full information लिए बिना ही Blogging start कर देते हैं , पर उन्हें .1% भी success नही मिल रही होती और वे ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं , दोस्तों SEO हमारे Article की Ranking को  ऊपर लाने में सहायक होता है ।

Blogging Trick and Tips में एक पॉइंट और जो हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है वो है हमारी Writing Skills , हमारे Article को लोग तभी पसंद करते हैं जब हम अपनी लेखन की कला से उनको अपनी और आकर्षित करते हैं , एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए हमारी Writing Skills पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए ,अगर आपको लगता है आपके Article पर लेखन थोड़ा फीका फीका सा है तो आप Newspaper , Books आदि को पढ़ा करिए बहुत फायदा मिलेगा

एक सफल blogger बनने के लिए हमारे अंदर धैर्य का होना बहुत जरूरी है आज के समय जितने भी बड़े और अच्छे bloggers है वे इसलिए सफल हैं क्योंकि उन्होंने कभी पैसे के लिए blogging start ही नही करी थी उनका Passion था blogging , वे अपने काम के लिए passionate थे इसलिए आज वे सफल है और हमारे अंदर भी वही भावना होनी चाहिए , जो भी बिगिनर्स है उन्हें शुरुआती दौर में मेहनत करनी चाहिए कभी भी giveup नही करना चाहिए और ये सारे प्रोसेस में धैर्य का होना बहुत जरूरी है आप यकीन मानो इतना सब कुछ करने के बाद आपका भी इस फील्ड में एक अलग नाम होगा अलग पहचान होगी ।

आप ऊपर दी हुई सभी बातों पर गौर करेंगे और इन सारे पॉइंट्स पर मेहनत करेंगे तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ कि आप एक दिन बहुत अच्छे लेवल पर वर्क कर रहे होने , Blogging Trick and Tips Full information in Hindi में इतना ही, आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं ।


यह भी पढ़िए : Best Audio Editing Software in Hindi

1 comment:

Powered by Blogger.