WhatsApp पर बिना नंबर Save किए Message कैसे भेजें?

अब WhatsApp पर मैसेज भेजे वो भी बिना नंबर save किए।



दोस्तो WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर चैटिंग ऐप बन गया है। दुनियाभर में इसके 1.5 billions  यूजर्सहै और अकेले भारत में इसके यूजर्स की संख्या 200 million है। लगभग सभी स्मार्टफोन उपभोक्ता Whatapp का प्रयोग करते हैं।

आप सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को Whatapp पर मैसेज भेजने के लिए हमें उसका नंबर अपने कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में सेव करना पड़ता हैं, उसके बाद ही हम किसी को मैसेज भेज पाते हैं।
लेकिन कई बार हमें किसी को केवल एक बार के  लिए ही कोई मैसेज या फाइल भेजनी होती हैं, लेकिन फिर भी हमे उसका नंबर save करना पड़ता हैं जिसका बाद में  कोई use नहीं होता।

तो आज  इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना नंबर save किए भी किसी को भी WhatsApp मेसेज भेज पाओगे।



दोस्तो Google Playstore पर बहुत सारी third party Apps मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ये काम कर सकते हैं लेकिन ये तरीका सुरक्षित नहीं हैं, इससे आपकी privacy को खतरा रहता हैं,

इसकेअलावा आप एक सुरक्षित तरीका अपना सकते है जो इस प्रकार है,

--सबसे पहले अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे।

 --अब यह लिंक     https://api.WhatsApp.com/send?phone=number   अपने ब्राउज़र के  search बार  में टाइप करें या फिर paste करे।

--  यहां "number" की जगह  उस व्यक्ति  का नंबर टाइप करे( country code के साथ) जिसे आप message भेजना चाहते हैं।

-- अब एंटर दबाए

--  अब "Confirm" & "send message" को क्लिक करे

-- अब आपके पास नई चैटिंग विंडो ओपन होगी जिसमें आप आराम  से बातचीत कर सकते है।

6 comments:

  1. इतनेे ताम-झाम से तो अच्‍छा है कि नंबर सेव करके ही कर लें।

    ReplyDelete
  2. ohh it's nice jankari bhai daya shankar, bhai ek baar mujhe bhi guest post likhne doge... bhut accha unique post dalna chahta hu aapke website me

    ReplyDelete
  3. bahut kamal ki post hai .
    daya bhai ek baar mujhe bhi aoni website par article likhne ka moka do

    ReplyDelete
  4. Daya sankar bhai kiya aap ek hi AdSense ka istemal karte hai apne YouTube aur blog ke liye kripya karke mujhe answer dijiyega

    ReplyDelete

Powered by Blogger.