Friendship Day Quotes in Hindi & English
Friendship Day Quotes in Hindi & English
2. “Don’t make friends who are comfortable to be with. Make friends who will force you to lever yourself up.”
3. “The most beautiful discovery true friends make is that they can grow separately without growing apart.”
4. “Each friend represents a world in us, a world possibly not born until they arrive, and it is only by this meeting that a new world is born.”
5. “Life is partly what we make it, and partly what it is made by the friends we choose.”
6. “They may forget what you said, but they will never forget how you made them feel.”
7. “Find a group of people who challenge and inspire you; spend a lot of time with them, and it will change your life.”
8. “For beautiful eyes, look for the good in others; for beautiful lips, speak only words of kindness; and for poise, walk with the knowledge that you are never alone.
9. “The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched — they must be felt with the heart.
10. “Happiness can be found even in the darkest of times, if one only remembers to turn on the light.”
Cute Friendship Quotes to Make You Both Smile
It’s easy for your friend to make you smile when you’re together, but sometimes when you’re apart, it may be a little harder. These precious friendship quotes are sure to get a smile out of your friend.
11. “A real friend is one who walks in when the rest of the world walks out.”
12. “A friend is someone who understands your past, believes in your future, and accepts you just the way you are.
13.“Growing apart doesn’t change the fact that for a long time we grew side by side; our roots will always be tangled. I’m glad for that.”
14.“Let us be grateful to the people who make us happy; they are the charming gardeners who make our souls blossom.”
15. “Lots of people want to ride with you in the limo, but what you want is someone who will take the bus with you when the limo breaks down.”
16. “In the sweetness of friendship let there be laughter, for in the dew of little things the heart finds its morning and is refreshed.”
17. “It’s not what we have in life, but who we have in our life that matters.”
18. “To the world you may be just one person, but to one person you may be the world.”
19. “A friend is one who overlooks your broken fence and admires the flowers in your garden.”
20. “A friend who understands your tears is much more valuable than a lot of friends who only know your smile.”
1. "दोस्ती एक मिसाल हे जहा सरहद |
नहीं होती,
ये वो शहर हे जहा ड़मारते नहीं
होती,
यहाँ तो सब रास्ते एक दूसरे के
दिल से निकलते हे,
ये वो अदालत है जहा कोई
शिकायत नहीं होती."
2. "हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद करना
आदत है मेरी.. "
3. "आसमान से उतारी है, तारो से सजाई है
चाँद की चांदनी से नहलाई है...
ए-दोस्त, सम्भाल के रखना ये दोस्ती
यही तो हमारी जिन्दगी भर की कमाई है।"
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4. "कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं
पहले दिल से फिर जिन्दगी से जुड़ है
कहते हैं उस दौर को दोस्ती
जिसमें अनजाने ना जाने कब
अपने बन जाते हैं।"
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Quotes in Hindi -
1. "दोस्ती एक मिसाल हे जहा सरहद |
नहीं होती,
ये वो शहर हे जहा ड़मारते नहीं
होती,
यहाँ तो सब रास्ते एक दूसरे के
दिल से निकलते हे,
ये वो अदालत है जहा कोई
शिकायत नहीं होती."
2. "हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद करना
आदत है मेरी.. "
3. "आसमान से उतारी है, तारो से सजाई है
चाँद की चांदनी से नहलाई है...
ए-दोस्त, सम्भाल के रखना ये दोस्ती
यही तो हमारी जिन्दगी भर की कमाई है।"
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4. "कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं
पहले दिल से फिर जिन्दगी से जुड़ है
कहते हैं उस दौर को दोस्ती
जिसमें अनजाने ना जाने कब
अपने बन जाते हैं।"
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5.नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने, इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं!
6.दिखावा इसमें ना जरा है, जज्बातों से भरा है, पल मैं समझ आया हाल दिल का, रिश्ता दोस्ती का कितना खरा है!
7.आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
8.अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना, मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना, और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा, तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।
9.दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है
10.“अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाएं तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती है!”
11.कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते, और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..
12. अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
13.अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता...
14.लोग प्यार में पागल है और हम दोस्ती में..!
15.ज्यादा कुछ नहीं बस एक ऐसा दोस्त हो जो,
जेब का वजन देख कर ना बदले...
16.उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…पर बात दोस्ती निभाने की थी!
17.बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे
18.हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं..
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं..
19.कितने कमाल की होती है ना दोस्ती…..
वजन होता है…लेकिन बोझ नही होती…
No comments: