IAS दीपक रावत की Biography हिन्दी में

नमस्कार दोस्तो भारत में वैसे तो 5000 आईएएस अफसर अपना काम पूरी लगन और निष्ठा के साथ करते हैं। लेकिन कुछ आईएएस अधिकारी अपने  काम करने के स्टाइल के कारण लोगों में मशहूर हो जाते है।

ऐसे ही एक भारत के तेज तर्रार और होनहार आईएएस अफसर  जिनका नाम दीपक रावत है इनका काम करने का तरीक़ा बिल्कुल अलग है वो आए दिन सोशल मीडिया से लोगो को जागरुक करते है और लोग इनसे प्यार भी करते हैं
IAS दीपक रावत की बायोग्राफी हिन्दी में
दीपक रावत जी का जन्म 24 सितम्बर 1977 में उत्तराखंड के मंसूरी में हुआ था। इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा Uttarakhand के Hampton Court School ओर St. George's  College से पूरी की

बाद में दिल्ली के हंसराज कॉलेज से हिस्ट्री से ग्रेजुएट कर टॉप भी किया। दोस्तो आपको जानकार हैरानी होगी की ये बचपन में अपना होमवर्क नहीं करते थे जिसके लिए इन्हे टीचर से बहुत डांट पड़ती थी। लेकिन आगे चलकर ये अच्छे से पढ़ाई करने लगे और आज ये जिस मुकाम पे है हम सभी बहुत अच्छे से जानते है ।

इनको बचपन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सही करने का बहुत शौक था। दीपक सर को जब भी मौका मिलता है वह युवाओं के बीच में आने से नहीं चूकते फिर चाहे खेल का मैदान हो या कोई मंच दोनों ही तरह युवाओं को प्रेरित करते करते रहते हैं।क्या आपको पता है दीपक सर की बचपन से ही दर्शनशास्र में रुचि रही। इन्हे क्लासिकल म्यूजिक बहुत पसंद है।
इनको अपने वीडियो में गुनगुनाते हुए जरूर देखा होगा।ये म्यूजिक के बड़े शोकीन है।ये अपने एक्शन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। यह एक दबंग पर्सनालिटी के साथ एक हसमुख व्यक्ति है ये बहुत ही ईमानदार अफसर होने के साथ साथ अपने काम के प्रति लगाव भी रखते हैं।


वह 12 से 16 घंटे काम करते हैं और आधी रात में जिले के निरीक्षक के लिए निकल जाते हैं दीपक सर सोशल मीडिया को एक अहम स्रोत मानते हैं। कहते है ये एक ऐसा जरिया है कि हमएक समय में लाखो लोगो से जुड़ सकते हैं। और उसी समय लाखो लोगो की समस्या एक साथ सुन सकते है।
क्या आपको पता है 2005 में इनका IRS (Indian Revenue service) मैं इनका सिलेक्शन हो गया। उस समय इनकी सेलरी मात्र 8000 थी। जिसमें से मात्र 1000 रुपए में वो अपना खर्चा चला लेते थे।
सर्वप्रथम आईएएस बनने के बारे में अतुल रतुरी से पता चला। उसके कुछ समय बाद 2007 में सिविल सरविसेज का एग्जाम क्लियर कर लिया जिसमें ये 12 वे स्थान पर रहे।
अगर इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताए तो इनकी शादी 2012 में विजयेता सिंह जी के साथ हुई। जो एक वकील है। इनका कहना है कि लड़का ओर लड़की में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।


हम सभी कामना करते है देश को ऐसे कर्तव्य निष्ठ ओर तेज तर्रार आईएएस अफसर और भी मिलते रहेंगे है। हम कामना करते है दीपक रावत जी अपने काम को ऐसे ही करते रहे । हमारे देश में ऐसे ईमानदार IAS अधिकारी की ही जरूरत है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होतो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे। धन्यवाद्

No comments:

Powered by Blogger.