Friendship Day क्यों मनाया जाता है ? Friendship Day के पीछे की कहानी?
हेलो दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हूं की फ्रेंडशिप डे को क्यो मनाया जाता है? और इसकी शुरुआत कब ओर कहां से हुई थी।
हमारी लाइफ में एक ना एक दोस्त जरूर होता है जिस से हम अपनी सारी प्रॉब्लम शेयर करते हैं।कितनी भी परेशानी हो दोस्त सारी प्रॉब्लम को दूर कर के आपके चहरे पे मुस्कान ला देता हैं।
दोस्तो फ्रेंडशिप डे की शुरूआत पश्चिम देशों से हुई.
फिर धीरे धीरे भारत में इसको मानने लगे आपको बता दू। इस दिन स्कुुलो में बच्चे एक दूसरे के हाथो में फ्रेंड शिप बैंड बांधते है। अपने भी अपने स्कूल में फ्रेंड शिप बैंड बांधे होंगे । नये नए दोस्त बनाए होंगे।
फ्रेंड शिप डे के इतिहास के बारे में अलग कहानियां है उन्हीं में से एक यह कहानी बहुत प्रचलित है कहा जाता है कि सन् 1935 में अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार को एक अमेरिकी पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिस से कि उसके दोस्त ने भी आत्म हत्या कर ली।
बाद में अमेरिकी सरकार को बहुत दुख हुआ । फिर उनकी याद में अमेरिकी सरकार ने उस दिन को फ्रेंड शिप डे के रूप में घोषित कर दिया।
और फिर इसका चलन भारत में भी कुछ सालो से होने लगा।
बताते हैं फ्रेंड शिप डे का सुझाव पहली बार डॉक्टर रेमन अर्टिओ ब्राचो ने दिया था जो की लोगों को बहुत पसंद आया । पूरी दुनिया में फ्रेंड शिप डे को अलग अलग तारीख में मनाया जाता है
भारत और अमरीका में फ्रेंड शिप डे अगस्त के प्रथम रविवार को मानया जाता है उस दिन रविवार होने के साथ लोग होटलों रेसटोरेंट्स में अपने मित्रों के साथ पार्टी करते हैं इस वर्ष फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त को मनाया जाएगा ।
No comments: