How to apply online KYC Form in state bank of India full information

 

दोस्तों आज के इस ब्लॉग के माध्यम से बहुत ही important topic के विषय मे discuss करेंगे , अगर आपका बैंक एकाउंट SBI Bank में खुला है तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत उपयोगी है , आजके टाइम में आपका एकाउंट किसी भी बैंक में है आपको KYC Form जरूर Fill करना पड़ेगा और यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है ,How to apply Online KYC Form in State bank of India full information चलिए इस टॉपिक को बिना किसी देर के शुरू करते हैं । 

सबसे पहले आपको बताते चलते हैं KYC क्या है , KYC का मतलब Know Your Customer मतलब अपने ग्राहक को जानिये और पहचानिए , आपको बैंक में जरूरी डॉक्यूमेम्ट्स submit करने हो या Internet banking करनी हो , तो हमें KYC की जरूरत पड़ती है तो दोस्तों हम आपको How to apply Online KYC Form in State bank of India full information in Hindi में बताएंगे ।

How to apply online SBI KYC Form Step by Step :

● Online SBI KYC Form के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करना है ।

● इसके बाद आपको net banking id से login करना है ।
● तीसरे स्टेप में आपको option मिलेगा e service का उस पर आपको क्लिक करना है ।

● अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे ATM Card Service , PAN Registration इसके अलावा और भी कुछ options पर आपको PAN Registration पर Click करना  है ।

● इस चरण में आपको अपनी प्रोफाइल का पासवर्ड डालना पड़ेगा जो इसके पहले आपने नेटबैंकिंग के दौरान यूज़ किया था

● अब आपको एक box type का नज़र आएगा जिसमे 3 option रहेंगे , Name , CIF Number , PAN Ragistration इस option के जस्ट नीचे click here to register के ऑप्शन में क्लिक करना है ।

● Online SBI KYC Form में सातवें स्टेप में आपको PAN Card का नंबर डालकर Submit करना है ।


● अब आप एक बार अपनी सारी डिटेल्स को चैक कर ले और देख ले सभी सही है इसके बाद आप confirm button पर Click कर देना है , अब  आपके फोन में OTP (one time password) आएगा और इसी प्रकार आपका Online SBI KYC  Form sucessfully submit हो जाएगा ।

How to apply offline SBI KYC Form Procedure :

दोस्तों इसके पहले हमने आपको बताया How to apply Online KYC Form in State bank of India full information के बारे में अब आपको How to apply offline SBI KYC Form के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताते हुए चलते हैं ।

दोस्तों offline SBI KYC Form को भरते समय सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट PAN Card है इसके बिना आपका KYC Form submit नही हो सकता , हम लैपटॉप की सहायता से घर बैठे KYC फॉर्म भर सकते हैं और फिर Bank में जाकर Varify करा सकते हैं , चलिए आपको How to apply Offline SBI KYC form full information step by step बताते हैं ।

How to apply Offline SBI KYC Form step by step : 



● Offline SBI KYC Form को fill करते समय सबसे पहले में Branch का विवरण देना होता है आपका एकाउंट कौन से ब्रांच में उपस्थित है ।

● Branch का विवरण देने के बाद आपको CIF No देना होता है CIF का मतलब Customer Information file होता है आपको यह SBI की पासबुक में मिल जाता है यह कुल 11 डिजिट का नंबर होता है ।

● इसके बाद आपको अपना नाम , एकाउंट नंबर और अपनी जन्मतिथि fill करनी है ।

● इसके बाद आपको occupation का option मिलेगा जिसमे आपको आप किस फील्ड में जॉब करते हो वो fill करना है जैसे आप Private Sector , government sector , self employed या आप Student हो उसमे आपको tick करना है ।

● अब आपको अपने निवास स्थान का विवरण देना है और आपकी Annual Encome के बारे में लिखना है ।

● अब आपको option दिखेगा Aadhar Card no का और PAN No का उसमे आपको no fill कर देना है ।

● Offline SBI KYC में अब अपना current address  अपनी contact details , Email id और जिस date को आप form submit कर रहे हैं वो date भरनी है ,और अंत मे आपको Passport Size फ़ोटो लगा देनी है और इसी प्रकार आपका Offline SBI KYC Form पूरी तरह से जमा हो जाएगा ।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल से उचित सहायता मिली होगी , अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं और इसके अलावा आप हमारे Youtube Channel Become Youtuber के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।



No comments:

Powered by Blogger.