Top 5 Farming YouTube channel in India
मै आपको यूट्यूब के 5 भारतीय चैनल बताने जा रहा हूं जिसमें की एग्रीकल्चर फिल्ड की जानकारी मिलेगी इसमें आपको किसान की समस्या से जुड़ी , खेती करने की जानकरी, खेती से जुड़े यंत्र, हाईटेक मशीनें, कीटनाशक दवाये , ओर खाद्य और भी सभी तरीके की जानकरियां आपको इन चैनलों में वीडियो देखने से मिल जाएंगे अगर आप किसान है या आपके घर में कोई है तो यह बहुत महतत्वपूर्ण जानकारी होगी तो देखिए ओर लोगो को भी बताए।

लिस्ट के पहले पायदान पे ये चैनल आता है इस चैनल के फाउंडर दर्शन भाई जी है ये हरियाणा से है। इनकी वीडियो हमेशा किसान भाईयो के हित में ही होती नए उपकरण कृषि से जुड़े, कीटनाशक दवाओं, मिट्टी की समस्याओं, ओर नए नए लघु उद्योग , पशु पालन, मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन,डेरी फार्मिंग आदि से जुड़ी बहुत ही महतत्वपूर्ण जानकारी देते है इनके यूट्यूब चैनल पर 3.43 मिलियन सब्सक्राइब जुड़े है अगर आपको डेरी उद्योग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी हो तो इनके चैनल को subscribe करे।

यश जी जाट जी से सभी किसान भाई वाकिब है । टैक्टर से सम्बन्धी जुगाड और और कम पैसे में की गई जुगाड जैविक खेती से जुडी जानकारी देते है और डेरी फार्मिंग की जानकारी बहुत ही सरलता से समझते है। इनके 1.04 मिलियन सब्सक्राइब है इनके चैनल को भी subscribe करे।

नारायण लाल जी चित्तौड़ के रहने वाले है। जुगाड़ी यंत्रों ओर जैविक खेती से जुड़ी समस्याओं के समाधान ओर उनके उपाय बताते है किसान हित में कीटनाशकों की जानकारी भी देते है इनके चैनल पे एक बार जरूर जाएं। 5 लाख 71 हजार सब्सक्राइब जुड़े है यूट्यूब पर।
4.Crops information
पंजाब के प्रकट भाई जी है ये स्पेशली कपास ओर धान कि फसलो में लगने वाले कीड़ों को दूर करने के उपाय बताते है उसके अलावा कैसे खेती करे, कीटनाशक दवाओं का कितनी मात्रा में छिड़काव करे। और भी महत्वपूर्ण जानकारी बताते है इनके चैनल पे अभी तक 3 लाख 27 हजार सब्सक्राइब जुड़े है।
5.Kheti ki pathshala

गोविन्द जी पटेल 2018 से यूट्यूब से लगातार किसान भाईयो के लिए काम कर रहे है यह भी जैविक खेती से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी देते है। और किसान भाईयो को टॉपिक बाई टॉपिक वीडियो के जरिए किसान भाईयो को बताते है अत्याधुनिक मशीनों की जानकारी देते है इनको चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे।
तो ये थे टॉप 5 भारतीय यूट्यूब चैनल जो की कृषि क्षेत्र की वीडियो को आपके सामने लाते है आप में से बहुत से लोगो ने कुछ लोगो को फॉलो किया होगा । तो बताए हमें की जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। धन्यवाद्।
No comments: