Best Video Editing Apps For Android in 2020
अगर आप एक Social Media Performer हो जैसे आप Youtuber हो या आप Instagram , Facebook में Videos Upload करते हो तो आप Videos बना लेते हो पर Editing के लिए अच्छा Software न होने के कारण आप परेशान हो जाते हो , तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत खास होगा , आपके पास जरूरी नही है कि Laptop हो तो ही Video Edit हो आप के पास स्मार्टफोन होगा तो भी आप बहुत अच्छे क्वालिटी में वीडियोज एडिट कर सकते हो तो दोस्तो बिना देर किए आपको Best Video Editing Apps For Android in 2020 के बारे में बताते हैं ।
Best Video Editing Apps kaun kaun se hai ?
Kine Master
सबसे पहले नंबर पर बात करे तो आता है Kine Master यह भारत मे यूज़ किया जाने वाला पहले नंबर का application है लोग इसे बहुत यूज़ करते हैं , आप Kine Master Editing App की मदद से अपने अलग अलग Videos को एक साथ जोड़ सकते हैं और उसमें Music add कर सकते हैं इसके अलावा आप उसे टेक्स्ट्स का भी यूज़ कर सकते हैं ।
Kine Master App में इसके अलावा आप को Filter का ऑप्शन भी मिलता है और Slomo का ऑप्शन , Animation , Handrighting और Stickers का यूज़ कर सकते हैं जिसकी वजह से आप वीडियो को प्रोफेसनल तरीके से Edit कर सकते हैं !
इस एप्प में जो सबसे खास बात है वो यह है कि इसमें आपको Animation का option मिल जाएगा जिससे आप Make Joke Of जैसी Videos भी बना सकते हैं , एक और Feature है जिसका नाम है Chroma key जिसका यूज़ करके आप पीछे का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं और अपने वीडियो की स्पीड को कम और ज्यादा कर सकते हैं , और इसमें आप editing करते वक़्त ही लाइव ऑडियो और वीडियो को भी जोड़ सकते हो, overall इसकी Performance की बात करे तो यह हर मामले में बेस्ट ऑप्शन है ।
Action Director
दोस्तों अगर बात करे Action Director app की तो यह Kine Master की अपेक्षा में यह भी अच्छा अप्प है Action Director एक Cyberlink app है , इस एप्प की जो सबसे खास बात है कि आप वीडियो की स्पीड को अपने अककॉर्डिंग एडजस्ट कर सकते हैं , आपको kine master की तरह ही इसमें भी Animation , Filter , Taxtes , Slomo मिल जाएगा , इसमें आपको Music library मिलेगी , जिसमें आपको साउंड्स मिलेंगे जिन्हें आप अपने videos में use कर सकते हैं आप Best Video Editing Apps for android in 2020 में Action Director की मदद से 4k videos को भी सेव कर सकते हैं ।
Viva Video
दोस्तों अब हम तीसरे नंबर पर बात करे तो आते हैं Viva Video की तरफ इस application का इस्तेमाल भी भारत मे बहुत होता है इस एप्प की खास बात यह है कि आप इसमें video edit करके डायरेक्ट अपने Facebook Youtube या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो उसमे शेयर कर सकते हैं , इसमें आपको Trim , Add on , music , handrighting , textes आदि के ऑप्शन मिल जाएंगे , अप्प की सेटिंग में बहुत सारे टूल्स दिए हुए है आप देख सकते हो ।
दोस्तो आपको इस ब्लॉग के माध्यम से तीन Application के बारे में बताया गया आप इन apps का इस्तेमाल करके अपने vidoes को बहुत अच्छे तरीके से Editing कर सकते हैं ये सारे editing apps android के लिए ही हैं इनकी रैंकिंग अच्छी होने के कारण Best Video Editing App for Android in 2020 में शामिल है ।
दोस्तों अगर आप इस ब्लॉग से हेल्प मिली हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं और हमारे यूट्यूब चैनल Became Youtuber को भी Subscribe कर सकते हैं ।
No comments: