Acting Exercises घर बैठे एक्टिंग करना सीखें ।

Acting Exercises : दोस्तों हमारे जहन में कभी ना कभी यह ख्याल तो आया ही होता है कि हमें एक्टिंग करनी है बड़े पर्दे पर दिखना है , पर कुछ लोग ही इस सपने के पीछे भागते हैं और उन्हें साकार करने की कोशिश करते हैं तो उसके लिए हमे पूरी तरह से तैयार होना पड़ता है तो आइए दोस्तों कुछ Acting Exercises के बारे में आपको बताते हैं ।

जैसा कि आप सभी जानते हो Actors अपने काम को पूरी लगन और ईमानदारी के साथ करते हैं तब जाके पर्दे पर हमें वो चीज़ Real Acting लगती है दोस्तों इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एक Actor होने के लिए आपको क्या क्या करना जरूरी है ।

यह भी पढ़ें : फिल्मी हीरो बनने का सपना है तो इस तरह कर सकते हैं शुरुआत

Acting Exercises : 9 Moods of Acting

  • Comedy Mood 
  • Wonder Mood 
  • Fear Mood 
  • Peace Mood
  • Sad Mood 
  • Love Mood 
  • Disgust Mood 
  • Anger Mood 
  • Brave Mood 
Acting Exercises


अगर हम एक अभिनेता बनना चाहते हैं तो हमे 9 रस का ज्ञान होना बहुत जरूरी है , इसी के माध्यम से हम अपनी कला को निखारते हैं और Exercises से अपनी Acting को मज़बूत बनाते हैं चलिए दोस्तों आपको 9 Moods of Acting से रूबरू कराते हैं ।

Comedy Mood (हास्य रस) :   Acting Exercises में बात करें  सबसे पहले रस की तो आता है हास्य रस जो लोगों में खुशी की अनुभूति कराता है वो हास्य रस कहलाता है ।


Wonder Mood (अद्भुत रस) : जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी परिस्थिति का सामना करता है जिसमें व्यक्ति का भाव भाव बिल्कुल आश्चर्यजनक हो जाए तो इस भाव को अद्भुत रस के नाम से जाना जाता है ।


Fear Mood (भयानक रस) : इस स्थिति में व्यक्ति किसी का खून या शमशान की जगह या रात में कुछ ऐसी चीज देख ले जिससे उसमें डर की उत्पत्ति हो उसे भयानक रस कहते हैं ।


Peace Mood (शांत रस) : इस रस को समझने के लिए हमें बिल्कुल एकांत जगह , जैसे किसी महापुरुष के उपदेश को सुनना या किसी सभा में बैठना जहां कोई गुरु अपने उपदेश बड़ी मार्मिक तरह से दर्शा रहा हो , वहां पर शांत रस की उत्पत्ति होती है ।


Sad Mood (करुण रस) : Acting Exercises में इस रस का बहुत महत्व माना जाता है आपके past में कोई ऐसी घटना जिससे आप परेशान हुए हो उसे महसूस करे और इस रस की उत्पत्ति कर अपनी Performance दें ।


Love Mood (श्रंगार रस) : आपका किसी के साथ अटैचमेंट ही जाना उसके साथ लगाव हो जाना श्रंगार रस होता है , और इसके अलावा माता पिता का  प्रेम या किसी दोस्त यार का प्रेम भी इसी रस में आता है ।


Disgust Mood (वीभत्स रस) : इस रस की उत्पत्ति हमे तब महसूस होती है जब हम कोई बुरी चीज देख ले जैसे किसी जानवर की लाश या फिर को महक ।


Angar Mood (रौद्र रस) : Acting Exercises में Anger Mood भी बहुत इंपोर्टेन्ट होता है यह हर व्यक्ति बखूबी महसूस कर सकता है जैसे आप कोई धोखा देता है उसके बाद आपको पता चलता है तो उसके बाद जो रस की उत्पत्ति होती है उसे ही रौद्र रस कहते हैं ।


Brave Mood (वीर रस) : इस रस को हम इस प्रकार से समझ सकते हैं कि कोई ऐसा कार्य जिसे हमने पूर्ण करा हो और हर तरफ से वाहवाही मिल रही हो तब वीर रस की उत्पत्ति होती है !


Acting Exercises : 9 Moods of Acting 


Acting Exercises के इन Emotions को समझ जाने के बाद हम बहुत अच्छे से Act कर सकते हैं , यह 9 रस किसी भी अभिनेता के लिए बहुत कामगार होते हैं , आप जब भी कोई Act करते हैं तो उसमें एक feel की जरूरत होती है और पूरे feel के साथ किसी भी Character को play करोगे तो उसमे ढल जाओगे और आप अपनी Performance best देंगे ।

दोस्तों आप अगर चाहते हैं आपको एक अच्छा कलाकार बनना है तो आप चेहरे में भाव अपनी आवाज़ अपनी body language अपनी Dialogue delivery आदि पर पूर्ण रूप से मेहनत करना चालू कर दे इन दिनों Covid-19 महामारी के कारण आप Acting Exercises के लिए Acting Institute नही जा पा रहे होंगे आपके पास यही बहुत अच्छा मौका है अपनी Skills , Craft को और मजबूत करने का आप Online Videos , Online Blogs के माध्यम से जानकारी जुटा कर घर पर ही अच्छे से Acting Exercises कर सकते हैं ।


No comments:

Powered by Blogger.